फेसबुक ने लॉन्च किए 125 नए इमोजी, आपने देख क्या ? फेसबुक ने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए 125 नए इमोजी लॉन्च किए हैं जिनमें अलग-अलग तरह के फैमिली टाइप, स्किन टोन और बालों के रंग वाले इमोजी शामिल हैं। इनमें खास बात यह है कि कई इमोजी में दो मां और दो पिता दिख रहे हैं। नए इमोजी फेसबुक ऐप और डेस्कटॉप पर यूज किए जा सकते हैं, हालांकि फेसबुक मैसेंजर में ये इमोजी अभी नहीं आए हैं।
#बड़ा धमाका: अब iPhone पर मिल रही है 18,000 तक की बंपर छूट, जल्दी कीजिये वरना…..
नई फैमिली इमोजी में क्या है खास ?
फेसबुक की नई फैमिली इमोजी के खासियत की बात करें तो इस बार आपको मिली-जुली नस्ल के परिवार जैसे- काला पिता और गोरी मां जैसे इमोजी नहीं हैं यानी एक इमोजी में पूरे परिवार का स्किन टोन एक ही है। हालांकि इस मामले पर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिलकर बने परिवार का इमोजी बनाना बहुत मुश्किल है।
इसकी कोडिंग में काफी दिक्कतें आती हैं। बता दें कि फेसबुक के मामले में भले ही कोडिंग को मुश्किल बताया जा रहा है लेकिन पिछले साल ही माइक्रोसॉफ्ट ने 52000 फैमिली इमोजी कॉम्बिनेशन विंडोज 10 के लिए रिलीज किए थे जिनमें परिवार का स्किन टोन एक नहीं, बल्कि अलग-अलग था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features