ज्येष्ठ के बड़े मंगल शुरू, हनुमान जी को प्रसन्न करने का पर्व

ज्येष्ठ के मंगलों का काफी महत्व है। यह बड़े मंगल कहलाते हैं। हर मंगलवार को विशेष पूजा पाठ बजरंगबली की होती है। यह पर्व का महत्व खासकर लखनऊ व उसके आसपास के कुछ शहरों में दिखता है। बड़े मंगल पर पूजा अर्चना के साथ ही भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि क्या है इस माह में बजरंग बली की पूजा का महत्व।

पूरे माह भर चलेगी पूजा
मंगलवार को बजरंग बली की पूजा होती है। इसलिए ज्येष्ठ माह के पूरे महीने में हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन होता है। लोग हनुमान जी को भेंट चढ़ाते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं। इस मास में मौसम का रुख तो वैसे गर्म ही होता है लेकिन कहा जाता है कि बीच-बीच में थोड़ी राहत मिलती रहती है। जगह-जगह भंडारे और शरबत का इंतजाम होता है ताकि भीषण गर्मी में लोगों को प्यासे न रहना पड़े। कई जगह प्याऊ लगाए जाते हैं।

धार्मिक मान्यता और कैसे करें हनुमान को प्रसन्न
कहा जाता है कि इसके पीछे एक कथा है। जब महाभारत में पांडव भाई में भीम को अपने बल पर घमंड होता है तो हनुमान ने ही उसे तोड़ा था। हालांकि भीम को आशीर्वाद भी हनुमान ने ही दिया था। उसके कठिन तप के बाद। वहीं इसी दिन हनुमान जी ने भगवान राम से भी मुलाकात की थी। इसलिए भी इसे बड़ा मंगल कहते हैं। इस बार मंगल 17 मई से लेकर 14 जून तक हर मंगलवार को पांच बार पड़ेगा। भगवान की पूजा के लिए चालीसा का पाठ जरूर करें और उनको लाल सिंदूर व चमेली का तेल चढ़ाएं। लाल कपड़ा दान करें। इससे आपके कष्ठ काफी हद तक दूर होंगे और आशीर्वाद मिलेगा।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com