क्रिकेट और क्रिकेट के मैदान में अजूबे होना आम बात है। ऐसा ही एक अजूबा सामने आया है। क्रिकेट के खेल में हर गेंदबाज ने कभी न कभी तो नो बाल फेंकी ही होगी। हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपने फुल करियर में अब तक कभी भी नो बॉल नहीं फेंकी है। क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का ही महत्वपूर्ण रोल होता है। ऐसे में जहां बैट्समैन पर ज्यादा रन बनाने का प्रेशर होता है, वहीं गेंदबाज पर भी कम से कम रन देकर बल्लेबाज को आउट करने का प्रेशर होता है। आज करियर में कभी भी नो बाल न फेंकने वाले खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
ये है कभी नो बाल न डालने वाला खिलाड़ी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने फुल करियर में कभी भी नो बाल नहीं डाली है। ये पूर्व कप्तान कोई और नहीं बल्कि 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव हैं। कपिल देव का पूरा क्रिकेट करियर 16 साल तक चला है। साल 1978 से लेकर 1994तक, इन सोलह सालों में उन्होंने कभी भी नो बाल नहीं डाली है। कपिल अपने जमाने के तेज गेंदबाजों में शुमार थे। इसके बावजूद उनसे कभी भी बाल छूट कर फिसली तक नहीं। साथ ही कभी भी उनका पैर गेंदबाजी की लाइन क्राॅस नहीं किया है। वे ऐसा करने वाले भारत के एकलौते गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें- भूटान का ये खिलाड़ी भी उतरेगा मेगा ऑक्शन में, बिना खेले ही रचा इतिहास
ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री फोन में क्यों नहीं रखते धोनी का नंबर, जानें वजह
हाल ही इन पर बनी बायोपिक हुई सुपरहिट
कपिल देव ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी व कप्तानी की बदौलत टीम इंडिया को 83 का वर्ल्ड कप जिताया था। कपिल ने अपने फुल करियर में 131 टेस्ट मैच खेले हैं। साथ ही उन्होंने 225 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। इन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 5248 रन बनाए तो वहीं सभी वनडे मैचों में 3783 रन बनाए हैं। साथ ही कपिल ने टेस्ट मैचों में कुल 434 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उन्होंने वनडे मैचों में कुल 253 विकेट लिए हैं। खास बात ये है कि कपिल की तरह शानदार ऑलराउंडर आज तक इंडियन टीम का हिस्सा नहीं बन पाया। बता दें कि हाल ही में कपिल देव की बायोपिक 83 थियेटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म को बाद में ओटीटी पर भी रिलीज किया गया क्योंकि बढ़ते कोरोना केस के चलते थियेटर्स बंद कर दिए गए थे।
ऋषभ वर्मा