मुंबई: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा चाहें शो से अलग हो गए हो लेकिन वह आज भी एक अच्छें दोस्त है। इस बात की उदाहरण है सुनिल ग्रोवर का मैसेज जो हाल ही में उन्होंने कपिल के लिए लिखा है। दरअसल, सुनिल से ट्विटर पर ही उनके एक फैन ने कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ सवाल पूछ लिया। सुनील ग्रोवर के फैन ने ट्वीट करते हुए पूछा, ”पाजी आप कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ के बारे में क्या कहेंगे? सुनील ग्रोवर ने इस ट्वीट का ऐसा जवाब लिखा है जो कि दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। सुनील ग्रोवर ने इस मैसेज का जवाब देते हुए लिखा है, ‘ऑल द बेस्ट’।
#PHOTOS: हॉलीवुड एक्ट्रैस नया न्यूड फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें…आप भी देखें
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद उनके लिए कोई मैसेज लिखा हो। हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अपना बर्थडे सैलिब्रेट किया था। इस मौके पर कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को बर्थडे की शुभकामनाएं दी।
सुनील ग्रोवर ने भी कपिल शर्मा के शुभकामनाओं को तहे दिल से स्वीकार करते हुए जवाब दिया था।