Kashmir – ENOUGH IS ENOUGH: प्रियंका ने प्रेस वार्ता ने राजनीति चर्चा से किया इनकार, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। Kashmir – ENOUGH IS ENOUGH कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले की वजह से अपनी प्रेस वार्ता में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की और वारदात के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर चली गयीं।


पिछले तीन दिनों से बैठकों के मैराथन दौर में अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों में संगठन के हालात का जायजा ले रही प्रियंका की प्रेस वार्ता का मीडियाकर्मियों को इंतजार था। प्रियंका संवाददाता सम्मेलन में आयीं तो जरूर लेकिन कहा कि पुलवामा में हुई घटना के कारण इस वक्त राजनीतिक चर्चा करना ठीक नहीं होगा। प्रियंका ने कहा जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ है।

जिसमें हमारे जवान शहीद हुए हैं। उसकी वजह से हम यह अनुचित समझते हैं कि हम अभी कोई राजनीतिक चर्चा करें। उन्होंने कहा मैं इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों से कहना चाहती हूं कि इस दुख की घड़ी में एक-एक देशवासी आपके साथ खड़ा है।

हमें बहुत दुख हुआ है। आप हौसला बनाये रखें। हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इसके बाद प्रियंका गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा विधायक अवतार सिंह भडाना समेत सभाकक्ष में मौजूद सभी लोगों ने मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com