KBC सीजन 10 की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बनी महिला!

मुम्बई: टेलीविजेन शो में अपनी अलग पहचान बना चुका अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो KBC सीजन 10 दर्शकों की पहली पसंद बन गया है । टीआरपी लिस्ट में भी ये शो टॉप 10 में शामिल है । शो में आने वाले कई कंटेस्टेंट यहां से मोटी रकम जीतकर ले गए हैं लेकिन अभी तक कोई 50 लाख का पड़ाव पार नहीं कर पाया।


अब खबर है कि इस शो को अपना पहला करोड़पति मिल गया है । ये शो 4 सितंबर से शुरू हुआ था । अभी तक भागलपुर के टिकट एग्जामनर सोमेश कुमार चौधरी और गुजरात के ग्राफिक डिजाइनर संदीप सवालिया ने शो से 25 लाख रुपए की रकम जीती है। 13वें यानी 50 लाख के सवाल पर दोनों ने ही क्विट कर लिया । अब बिनीता जैन नाम की एक महिला सभी सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीत गई हैं ।

शो का प्रोमो भी सामने आया है । ये शो 2 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा ।ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि बिनीता ने 1 करोड़ रुपए कैसे जीत लिए । शो के प्रीमियर में दिखाया गया है कि बिग बी अब बिनीता से 7 करोड़ का सवाल पूछेंगे ।

बिनीता इस सवाल का जवाब दे पाती हैं या नहीं ये तो शो टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा। बता दें कि पिछले सीजन में भी कोई कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपए नहीं जीत पाया था। जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद शो क्विट कर लिया था । मजेदार बात ये है कि पिछले सीजन में एक महिला करोड़पति बनी थी और इस सीजन में भी एक महिला ने बाजी मार ली है ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com