मारुति सुजुकी की अधिकतर गाड़ियां भारतीयों के बीच पसंद की जाने वाली गाड़ियां हैं। इनका जलवा मध्यम वर्गीय परिवारों से लेकर उच्च वर्गों तक दिखाई देता है। लेकिन पिछले दिनों खबर आई है कि जल्द ही एक कोरियाई कंपनी मारुति सुजुकी से टक्कर लेने को तैयारी कर रही है। उसकी नजर सबसे प्रिय कार वेगनआर पर है। आइए जानते हैं कि कौन है ये कंपनी और क्या कर रही है तैयारी।
किआ ने उतारी वेगनआर की टक्कर में कार
वैगनआर को टक्कर देने के लिए दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ तैयारी कर रही है। पिछले दिनों यह भारत में अपनी कई कार लांच कर चुकी है और काफी सफल रही है। लोगों ने कंपनी को काफी पसंद किया है। कार जो बाजार में किआ लाएगी व गैस के साथ इलेक्ट्रिक माडल की भी होगी। इसको पेट्रोल और बैटरी से भी चलाया जा सकेगा। कार की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये अभी तक अपनी महंगी कार लेकर आ रही थी लेकिन अब टक्कर देगी हैचबैक वेगनआर को। अभी फेसलिफ्ट माडल लांच किया गया है।
किआ रे नाम है कार का
कार का नाम कंपनी ने किआ रे रखा है। इसमें इंटीरियर खूबसूरती भी देखने को मिलेगी। साथ ही परफार्मेंस को लेकर भी काफी तारीफ सुनने को मिल रही है। अभी यह गाड़ी दक्षिण कोरिया में बेची जा रही है लेकिन जल्द ही भारतीयों के दिलों पर भी छाने के लिए आएगी। अगर गाड़ी के लुक की बात करें तो यह साढ़े लाख रुपए की कीमत में आने वाली अच्छी कार होगी। वर्टिकल डिजाइन में हैडलैंप है और सी शेप का डीआरएल है। किआ लोगो और स्लाइडिंग रियर जोर है। आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और रूम मिरर के साथ ही हीटेड फ्रंट व रियर सीट है।
GB Singh