मल्टीमीडिया डेस्क। दुनिया भर में लोग सेक्स की डिमांड रखते हैं लेकिन सेक्स करने की इच्छा का निर्धारण कुछ तत्वों से होता है और ये हार्मोंस ही होते हैं जो यौन इच्छा जगाते हैं।

बाॅयफ्रेंड से इस पोजीशन में सेक्स करती है आलिया भट्ट!
ऑक्सीटोसीन का स्त्राव एक अच्छे हार्मोन का स्त्राव माना जाता है। सेक्स के बाद महसूस होने वाली ताजगी असल में टेस्टोस्टोरेन के कारण होती है जो कि पुरुष के शरीर में होता है।
जिस हार्मोन के कारण ही रोमांस का अनुभव होता है उसे वैज्ञानिक किस्पेटिन कहते हैं। शोध बताते हैं कि यह हार्मोन किस हार्मोन कहलाता है जो कि सेक्स से जुड़े मनोवैज्ञानिक मसले देखता है।
यह हार्मोन प्राकृतिक रूप से असर दिखाता है और रसायन के स्त्राव के साथ ही यह प्रजनन की गतिविधि भी बढ़ाता है।
एक अध्ययन में पाया गया था कि यौन चित्रावली व यौन साहित्य को देखने के बाद यह हार्मोन मस्तिष्क को संदेश भेजता है जिसके चलते ही सेक्सुअल एक्साइटमेंट पैदा होता है।
इस खुलासे के बाद एक नई मनोवैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिल सकता है जो कि यौन समस्या से जुड़ी हो और जो जैविक तौर पर किसी नज़रिये से देखी गई हो।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features