kiss day: जब सार्वजनिक जगहों पर अचानक हुए किस, देखते रह गए लोग

आज किस डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे चुंबन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। इसमें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर राजनेता तक शामिल हैं। आइए जानते हैं उन चुंबन के बारे में जो अगले दिन ही अखबारों की हेडलाइन बन गए थे।
kiss day: जब सार्वजनिक जगहों पर अचानक हुए किस, देखते रह गए लोग

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

इसमें सबसे पहला नाम आता है महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का। जी हां, एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान बिग बी ने जया को सबके सामने चूम लिया था। खास बात ये थी कि मौके पर रेखा भी मौजूद थीं। इस अवॉर्ड फंक्‍शन में बिग बी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था।

शिल्पा शेट्टी और मंदिर के पुजारी

शिल्पा शेट‍्टी एक बार सखिगोपाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। यहां उन्होंने मंदिर के पुजारी से पूजा करवाई। पूजा के बाद पुजारी जी शिल्पा के साथ फोटो खिंचवाने लगे। फिर उन्होंने देखते ही देखते शिल्पा के गाल को चूम लिया। कैमरे में ये नजारा कैद हो गया और अगले दिन शिल्पा कंट्रोवर्सी से घिर गई थीं।

शाहिद कपूर के साथ रात बिताकर जानिए इस एक्ट्रेस ने क्या कहा !

मीका सिंह और राखी सावंत

ये किस्सा तो आप सभी को याद ही होगा। गायक मीका सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी पर राखी सावंत को इनवाइट किया था। शराब के नशे में मीका इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने राखी को पकड़कर स्मूच कर लिया। ध्यान देने वाली बात ये थी कि उस पार्टी में राखी के ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक भी मौजूद थे। इसके बाद राखी ने मीडिया के सामने काफी बवाल मचाया था।

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा

वैसे पश्चिमी सभ्यता में किस करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन जब ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब वो अपनी पत्नी के साथ बास्केट बॉल सीरीज देखने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के सामने पत्नी मिशेल को स्मूच कर लिया था और दोनों कैमरे में कैद हो गए थे। 

सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण, विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के काफी करीब आ गई थीं। उस दौरान दोनों के लिंकअप की खबरें भी जोरों पर थीं। तभी आईपीएल मैच के दौरान सिद्धार्थ ने अपने पिता के सामने ही दीपिका को पकड़कर स्मूच कर लिया था।

बॉलीवुड की ये हीरोइन 10 रुपये कमानेवाली आज है करोड़ों की मालकिन !

ऐश्वर्या राय और अजय देवगन

एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान अभिषेक बच्चन के सामने ही अजय देवगन ने ऐश्वर्या राय को किस कर लिया था। ये सब कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद मीडिया में ये मामला बढ़-चढ़कर दिखाया गया था। 

राम जेठमलानी और धर्मेंद्र

स्मूच करने के मामले में वकील से नेता बने 91 साल के राम जेठमलानी का नाम हमेशा चर्चा में रहा है। एक बार किसी अवॉर्ड शो में राम जेठमलानी ने एक्ट्रेस लीना चंद्रवरकर को स्मूच कर लिया था। इतना ही नहीं एक पब्लिक इवेंट में जेठमलानी  एक्टर धर्मेंद्र को चूमते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com