Kissing Competition:आदिवासी दम्पति की चुंबन प्रतियोगिता विवादों में घिरी, वीडियो हुआ वायरल!

झारखण्ड: झारखंड के पाकुड़ जिले में परंपरागत ग्रामीण मेले के दौरान आदिवासी दंपतियों के लिए आयोजित की गयी चुंबन प्रतियोगिता अब विवादों में आ गयी है। प्रतियोगिता के आयोजक विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज में तलाक की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए चुंबन प्रतियोगिता आयोजित की गई। साइमन संथाल परगना के लिट्टीपारा से विधायक हैं।


पार्टी के विधायक स्टीफन मरांडी भी इस मेले में मौजूद थे। झारखंड की राजधानी रांची से करीब 400 किलोमीटर दूर संथाल परगना के झुमरिया गांव में मेले के दौरान कल रात कराई गई चुंबन प्रतियोगिता का विडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में आदिवासी दंपतियों को चुंबन लेते देखा जा रहा है जबकि वहां मौजूद भीड़ तालियां बजा रही है। बीजेपी की झारखंड इकाई के उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने इस मुद्दे पर साइमन और स्टीफन को विधानसभा से निलंबित करने की मांग की । प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष हेमलाल ने रांची में पत्रकारों को बताया कि जेएमएम के विधायक साइमन मरांडी और स्टीफन मरांडी ने हुल मेला के नाम पर संथाल परगना की संस्कृति का अपमान किया है और चुबंन प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

हम मांग करते हैं कि सदन से उन्हें निलंबित किया जाए और उन्हें कल से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने दिया जाए। हेमलाल ने कहा कि संथाल परगना की संस्कृति ऐसी कभी नहीं रही और यह महिला शक्ति का अपमान है। बीजेपी नेता ने कहा कि दोनों विधायक ग्राम प्रधानों से माफी मांगें।

उन्होंने कहा कि संथाल परगना में एक लड़का और एक लड़की हाथ भी नहीं मिलाते । प्रतियोगिता के बारे में पूछे जाने पर साइमन ने बताया कि शादीशुदा जोड़ों के बीच बंधन को मजबूत करने के मकसद से 20 दंपतियों में यह प्रतियोगिता कराई गई । उन्होंने कहा कि संथाल समाज को समझने की कोशिश कोई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि तलाक के बढ़ते मामलों पर रोक के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जेएमएम नेता साइमन ने कहा कि स्टीफन प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद वहां पहुंचे थे । झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता नील कंठ सिंह मुंडा ने दुमका में कहा कि यह आदिवासी समाज का अपमान है। मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार देने को लेकर साइमन की आलोचना भी की।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com