एसबीआई ग्राहकों की जेब पर ये 3 नए नियम डालेंगे असर,जानें क्या हैं

भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए मुसीबत बढ़ाने वाला है। 30 जून से उसके तीन नए नियम आपको परेशान कर देंगे। इसके लिए उसने अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके तहत नो योर कस्टमर यानी केवाइसी तो अपडेट कराना ही होगा साथ में आपको अन्य सुविधाओं के लिए भुगतान भी करना होगा। आइए जानते हैं कौन से वो नियम हैं जिनसे आम ग्राहक पर पड़ेगा असर।

लिंक न कराने पर खाता होगा निलंबित

एसबीआई ने ग्राहकों को कहा है कि वे 30 जून 2021 से पहले अपना केवाइसी करा लें। अगर तारीख से पहले आधार व पैन कार्ड लिंक नहीं कराते हैं तो आपको बैंक से पैसे निकालने में दिक्कत हो सकती है और खाता भी निलंबित हो सकता है। एसबीआई ने ट्वीट करके भी यह जानकारी दी है। अगर खाता निलंबित होता है तो आपके खाते में जमा पैसा भी बैंक में रहेगा वह निकल नहीं सकेगा। साथ ही कोई योजना का लाभ और सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। यही नहींअगर आपके खाते से पैन व आधार कार्ड लिंक है तो आपको बैंक में आने की जरूरत नहीं है और न ही दस्तावेज भेजने की जरूरत है। सरकार ने 2017 में लिंक कराने की अंतिम तारीख तय की थी। इसके बाद तरीख बढ़ती गई।

पैसा निकालने व चेकबुक के नियम में बदलाव

एसबीआई जल्द ही अपने एटीएम से पैसा निकालनेबैंक शाखा से पैसा निकालने और चेकबुक के नियम बदल रहा है जो अगले महीने से लागू होंगे। नए शुल्क बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीके खाताधारकों पर लागू होंगे। यह बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट समाज के गरीब तबके के लिए है ताकि वे बिना किसी शुल्क या चार्जेस के कारण अकांउट खोलने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित हो सकें। इसे शून्य बैलेंस सेविंग अकाउंट भी कहते हैं। इसमें कोई बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती। इन खाता धारकों को एटीएमकमडेबिट कार्ड मिलता है। बीएसबीडी खाता धारक हर महीने में चार मुफ्त नकद निकासी कर सकेंगे। इसमें एटीएम और बैंक शाखा से पैसा निकाल सकते हैं। बैंक की मुफ्त लिमिट खत्म होने के बाद हर प्रकार की निकासी पर 15 रुपए के साथ जीएसटी का शुल्क लगेगा। नकद व निकासी शुल्क होम शाखाएटीएम और दूसरे एटीएम में लागू होगा।

चेक बुक के लिए देना होगा शुल्क

एसबीआई में खाता धारक को एक वित्तीय वर्ष में 10 चेक की कॉपी मिलती है। अब 10 चेक वाली चेकबुक पर शुल्क देना होगा। 10 चेक के लिए बैंक 40 रुपये और जीएसटी शुल्क लेगा। 25 चेक के लिए 75 रुपएइमरजेंसी चेक बुक के लिए 50 रुपए जीएसटी के लिए साथ लिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। साथ ही चेक का उपयोग करके नकद निकालने की सीमा को बढ़ाकर एक लाख प्रतिदिन कर दिया है। बचत बैंक पासबुक के साथ निकासी फॉर्म का उपयोग करके नकद निकासी को बढ़ाकर 25,000 प्रति दिन कर दिया गया है। इसके अलावातीसरे पक्ष की नकद निकासी, 50,000 प्रति माह (केवल चेक का उपयोग करकेतय की गई है। साथ ही एसबीआइ ने एफडी संबंधी भी कुछ नियम बदलें हैं। जानकारी के लिए ग्राहक सेवा के निशुल्क नंबर 1800-425-3800, 1800-11-2211 या 080-26599990

GB Singh

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com