आलिया भट्ट की पालतू है बिल्ली, जानें इन सेलेब्स ने पाले कौन से जानवर

बॉलीवुड की दुनिया ही ऐसी है. जहां हमारे बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के लिए फैंस की भारी दीवानगी देखी जा सकती है. फैंस उनके सारे इन एंड आउट्स जानना चाहते हैं. फिर चाहे वो बात उनकी फिटनेस की हो या उनके अफेयर्स की. कुछ फैंस तो इतने दीवाने होते हैं की वो उनके उठने से लेकर सोने तक की हर बात जानना चाहते हैं. तो अब आप ये भी जानना चाहते होंगे की किस बॉलीवुड सेलेब्स को किस एनिमल से ख़ास प्यार है. कौन है उनका पेट. आइए जानते हैं उनके एनिमल्स लव के बारे में

प्रियंका चोपड़ा का डॉग लव

जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डॉग से बहुत प्यार है. वो जब भी बाहर की सैर करके वापस घर आती हैं, सबसे पहले अपने डॉग के साथ खेलती हैं. ये छोटा सा क्यूटी प्रियंका का बहुत सारा समय लेता है, जिसे वो खुशीखुशी दे भी देती हैं.

माधुरी दीक्षित का प्लेटाइम

धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का प्यार उनके इन्स्टाग्राम पोस्ट में साफ दिखता है. माधुरी को क्यूट डॉगी से बहुत प्यार है. वो अपने प्लेटाइम में कुत्तों के साथ खेलना पसंद करती हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कुत्तों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं.

श्रद्धा कपूर का क्यूटी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने क्यूट डॉग को बहुत पसंद करती हैं. उन्होंने अपने डॉग के लिए बहुत ही सुंदर से आउटफिट भी तैयार किए हैं. और वो अपने पैट का जन्मदिन भी बड़ी धूमधाम से मनाती हैं.

आलिया भट्ट बनीं मदर ऑफ कैट 

आलिया भट्ट के चाहने वाले भी उनकी पेट क्यूट कैट से जल रहे होंगे, क्योंकि आलिया ने इसे कितने प्यार से अपनी गोद में ले रखा है, और वो खुद को इस कैट की मां बताती हैं. आपको बता दें आलिया ने ब्लैक कलर की पर्शियन कैट पाली है. जिसको वो अपनी बेटी की तरह रखती हैं.

चुलबुली जैकलीन का जबरदस्त अंदाज

जैकलीन फर्नांडिस को बॉलीवुड में कौन नहीं जानता. जैकलीन का एनिमल्स के प्रति खास लगाव जगजाहिर है. आपको नहीं पता होगा कि जैकलीन के पास उनकी पेटकैट है, जिसे वो दिलोजान से प्यार करती हैं. इसके अलावा वो एक अच्छी हॉर्स राइडर भी हैं. वो घोड़ों से भी बहुत प्यार करती हैं.

डायना पेंटी का पप्पी लव

बॉलीवुड फिल्म कॉकटेल से शुरूआत करके हैप्पी भाग जाएगी तक में अपनी पहचान बनाने वाली डायना पेंटी को भी अपने पेट यानि डॉग से बहुत प्यार है. यह बात अलग है कि वो इतने लंबे चौड़े डॉग को भी पप्पी बुलाती हैं.

कृति सेनन का डिस्को

फिल्म बरेली की बरफी से बॉलीवुड की दुनिया में पहचानी जाने वाली कृति सेनन अपने पेट डॉग को डिस्को कहकर बुलाती हैं. वाकई उनका यह क्यूट डिस्को तो हमें भी बहुत पसंद आया है. कृति का कहना है कि म्यूजिक हो और उनका डिस्को हो, उन्हें इसके अलावा कुछ और नहीं चाहिए.

सुमोना चक्रवर्ती की दुनिया 

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में गंभीर व कॉमेडी भूमिकाएं खूबसूरती से अदा करने वाली सुमोना चक्रवर्ती के इस पोस्ट से ही पता लग जाता है कि उनकी दुनिया उनके इन दोनों पैट्स में बसती है. उनके एक पोस्ट में एक क्यूट सा डॉग उनके हाथों में था और दूसरा उनके पैरों के नीचे कितनी तसल्ली से पड़ा था.

कल्कि का प्यार है जबरदस्त

कल्कि कनमनी, जिनको इससे पहले कल्कि कोचलीन के नाम से जाना जाता था, ये भी अपने एनिमल लव के लिए खासी जानी जाती हैं. कल्कि ने अभी हाल ही में अपना एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे एक भारीभरकम एनिमल यानि एक हाथी के साथ खेल रही हैं, उसे प्यार कर रही हैं.भई कल्कि, आपके प्यार को तो मानना पड़ेगा। बॉलीवुड में कुछ भी हो, यहां तो आपका पलड़ा ही सबसे भारी रहा.

By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com