क्रिकेट अनिश्चित गतिविधियों का खेल कहा जाता है। किसी दिन कोई खिलाड़ी अपने टीम के लिए हीरो बन जाता है तो कभी खराब खेलकर टीम की हार का जिम्मेदार भी बन जाता है लेकिन इन सब के बावजूद हर खिलाड़ी की अपनी कोई न कोई अलग खासियत होती है। जो उसका ट्रेड मार्क बन जाता है। जैसे धोनी का हैलीकॉप्टर शॉट। आज भी पूरी दुनिया में कोई भी खिलाड़ी इस शॉट को खेलने की कोशिश करता हैं तब भी इसे धोनी का हैलीकॉप्टर शॉट ही कहा जाता है। क्रिकेट के बदलते स्वरुप में बैट्समैन के शॉट्स भी बदल चुके हैं। टी 20 फॉर्मेट के आने के बाद से ही बल्लेबाजों ने जबसे अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से कई नए-नए शॉट्स क्रिकेट फैंस को देखने को मिलते हैं।
क्रिकेट के कुछ कॉमन शॉट्स
ऐसा नहीं है की खिलाड़ी केवल ट्रेड मार्क शॉट्स ही खेलते हैं। क्रिकेट के कई बेसिक शॉट्स भी होते हैं जिनकी वो प्रैक्टिस निरंतर नेट में करते ही रहते हैं। एक खिलाड़ी इन्हीं बेसिक शॉट की प्रैक्टिस कर खुद को टेक्नीकली स्ट्रांग बनाने की कोशिश करता है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो किसी ट्रेड मार्क शॉट के लिए नहीं जाने जाते बल्कि क्रिकेट के बेसिक शॉट लगाने के वो इतने माहिर होते हैं कि उनके शॉट्स देखते ही बनते हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ी माहिर हैं बेसिक शॉट्स लगाने में
सचिन हो या राहुल द्रविड़ फिर चाहे नए दौर के रोहित, कोहली या पुजारा। इन सब खिलाड़ियों को बेसिक शॉट्स लगाने में महारत हासिल है। दुनिया में सबसे अच्छे टेक्निकल स्ट्रांग बैट्समैन इंडिया के बल्लेबाजों को ही माना जाता है। सुनील गावस्कर से लेकर शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ तक के दौर में एक से एक बढ़िया टेक्निकली स्ट्रांग बैट्समैन भारत को मिलते रहे हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों के पसंदीदा शॉट्स कुछ इस प्रकार हैं
1 – सचिन तेंदुलकर – पसंदीदा शॉट स्ट्रेट ड्राइव है
2- सौरव गांगुली -पसंदीदा शॉट स्क्वायर कट है
3- राहुल द्रविड़ – पसंदीदा शॉट स्क्वायर कट है
4 वीरेंद्र सहवाग -पसंदीदा शॉट स्क्वायर कट है
5- शिखर धवन – पसंदीदा शॉट स्क्वायर कट है
6- विराट कोहली – पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है
7- युवराज सिंह – पसंदीदा शॉट फ्लिक शॉट है
8- रोहित शर्मा – पसंदीदा शॉट पुल शॉट है
9- महेंद्र सिंह धोनी – पसंदीदा शॉट हेलीकॉप्टर शॉट है
10- वीवीएस लक्ष्मण -पसंदीदा शॉट फ्लिक शॉट है
11- मोहम्मद अजहरुद्दीन – पसंदीदा शॉट फ्लिक शॉट है
12- गौतम गंभीर – पसंदीदा शॉट इनसाइड आउट है
13- सुरेश रैना -पसंदीदा शॉट स्लॉग स्वीप है
14- अजिंक्य रहाणे – पसंदीदा शॉट ड्राइव है
ऋषभ वर्मा