बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। सभी पार्टियों की तरफ से घोषणापत्र जारी कर मतदाताओं को लुभाया जा रहा है। पार्टियों की तरफ से चुनावी वादों की झड़ी लगा दी गई है।
भाजपा, राजद, कांग्रेस, लोजपा तक सभी पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। राज्य में पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को मतदान होने हैं। इससे पहले, घोषणापत्र के आधार पर मतदाताओं को यह देखना है कि वह किस पार्टी को चुनना चाहती है। ऐसे में आइए जानते हैं, किस पार्टी के घोषणापत्र में जनता के लिए क्या-क्या है…
भाजपा के घोषणापत्र में मतदाताओं के लिए क्या-क्या है
भाजपा ने बिहार के लिए अपने संकल्प पत्र को पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प का नाम दिया है। भाजपा ने सत्ता में आने पर 19 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है।
सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी
तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी
50,000 करोड़ से एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा
19 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी
30 लाख लोगों को 2022 तक पक्का मकान दिया जाएगा
हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा होगी
महागठबंधन के घोषणापत्र में मतदाताओं के लिए क्या-क्या है
विधानसभा चुनाव के लिए नवरात्र के पहले दिन महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया। इसको लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ टैग लाइन के साथ घोषणापत्र जारी किया। राजद, कांग्रेस और वाम दलों ने सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की हैं उसके बारे में इस घोषणापत्र में जानकारी दी गई है।
10 लाख युवाओं को रोजगार
नौकरी के लिए साक्षात्कार में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए किराया
पलायन रोकने के लिए काम करेंगे
नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे
जीविका दीदी की नियमित वेतन और राशि बढ़ाई जाएगी
पहले विधानसभा सत्र में केंद्र के कृषि संबंधी तीनों बिल के प्रभाव से बिहार के किसानों को मुक्ति दिलाने का वादा
कांग्रेस के घोषणापत्र में मतदाताओं के लिए क्या-क्या है
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना महागठबंधन से अलग घोषणापत्र जारी किया। पार्टी की तरफ से इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया गया। किसानों को कर्ज माफी और कृषि कानूनों से बचाने के लिए एक नए कानून को लेकर आने का भी वादा किया गया।
बिहार में सत्ता में आने पर किसानों की कर्ज माफी
गरीबों का बिजली बिल माफ
नौकरी नहीं मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा
किसानों के सही फसल का सही मूल्य दिलाने का वादा
कृषि कानूनों को खारिज करने का वादा
विधवा महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन
लोजपा के घोषणापत्र में मतदाताओं के लिए क्या-क्या है
विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को लोजपा ने अपना विजन डाक्यूमेंट जारी किया। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने घोषणापत्र जारी करते हुए सीता मैया का भव्य मंदिर बनाने का वादा किया। साथ ही कैंसर संस्थान बनाने का भी वादा किया।
सभी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत पदों में शीघ्र बहाली
समान काम समान वेतन का वादा
कैंसर संस्थानों की स्थापना
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट युवा आयोग का गठन का वादा
माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण का वादा