बॉलीवुड डीवा ब्यूटीफुल यामी गौतम ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट कर सबको चौंका दिया ये कुछ और नहीं बल्कि उनकी शादी की पिक थी. यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी करके सभी को हैरान कर दिया है. यामी और आदित्य की शादी से सभी लोग शॉक्ड रह गए हैं. क्योंकि साथ में काम करने के बावजूद यामी और आदित्य ने फैंस तो दूर बॉलीवुड सेलेब्स तक को अपने रिलेशनशिप की भनक न पड़ने दी. खैर यामी और आदित्य अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं.
लेकिन इनके बीच प्यार… की शुरुआत कहां से हुई?
आइए आपको बताते हैं–
आप सभी ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ तो देखी ही होगी. जो साल 2019 की सबसे सुपरहिट फिल्म्स में से एक थी, जिसे बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट डायरेक्टर तक कई फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया था. इस फिल्म ने विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का खिताब दिलाया. वहीं यामी को उनके वन एंड ओनली आदित्य धर से मुलाकात करा दी. आदित्य और यामी के बीच मोहब्बत की शुरुआत ‘उरी’ की शूटिंग के दौरान हुई.
यहां से हुई दोनों के बीच प्यार की शुरुआत–
सूत्रों के अनुसार ‘उरी’ के सेट पर पहले दिन से ही चिंगारी उठ गई थी. वे भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि, दोनों ‘उरी’ के दिनों में एक–दूसरे के प्यार में थे, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं लगा. दोनों ने अपनी फीलिंग्स को इस कदर छुपाकर रखा कि, यूनिट में किसी को भी दोनों की नजदीकियों के बारे में नहीं पता चल सका. यही नहीं, ‘उरी’ टीम के क्लोज सदस्यों को भी यामी और आदित्य के बीच के रिलेशनशिप के बारे में नहीं पता था. यामी और आदित्य ने अपनी पर्सनल लाइफ को अच्छी तरह प्राइवेट रखा है.
इस पोस्ट ने किया सबको हैरान–
4 जून 2021 का वो दिन था, जब यामी गौतम ने अपनी वेडिंग की फोटो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था. यामी गौतम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आदित्य संग अपनी वेडिंग की पहली तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में यामी और आदित्य एक–दूसरे को देखकर प्यार से मुस्कुरा रहे हैं. अपनी शादी के लिए यामी गौतम ने गहरे लाल रंग की साड़ी को चुना था और अपने सिर पर उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा ओढ़ रखा था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए यामी गौतम ने लॉन्ग नेक चैन के साथ हैवी चोकर, मैचिंग ईयरिंग्स और एक मांग टीका पहन रखा है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
शादी में पहनी 33 साल पुरानी साड़ी–
यामी गौतम के फैन्स की नजर उनके क्लासिक रेड आउटफिट पर थी, जोकि उनकी मां का है. 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल रेशमी साड़ी के चारों ओर सोने से काम किया गया था. साड़ी काफी सिंपल थी, जबकि लोगों ने इसके ब्लाउज की बहुत तारीफ की. ब्लाउज पर सोने की कढ़ाई से फूलों की डिजाइन बनी हुई थी. अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए यामी गौतम ने मैचिंग रेड दुपट्टा भी ओढ़ रखा था जो उनकी नानी ने गिफ्ट किया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features