इन दिनों युवाओं में टैटू करवाने का क्रेज है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे हों या स्पोर्ट्स पर्सन, वे तो इस मामले में सबसे आगे हैं। दुनियाभर के कई क्रिकेटरों ने अपने शरीर के किसी न किसी अंग में टैटू बनवाया है। अब भारतीय कप्तान विराट कोहली को ही बात करें तो उनके हाथों पर टैटू बना है। ये तो हम सभी जानते हैं कि हर टैटू कुछ न कुछ तो कहता है। हालांकि आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के टैटू के बारे में बात करेंगे जिनके टैटू का अर्थ शायद ही कोई जानता होगा।
शरीर पर गुदवाई है अपनी शादी की तारीख
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस मैदान में अपने खेल को लेकर लोकप्रियता बटोरते हैं तो वहीं अब उनके शरीर पर बना एक टैटू खूब वायरल हो रहा है। उनकी फिट बॉडी और टैटू का कॉम्बिनेशन किलर है। खास बात ये है कि डु प्लेसी के हाथ पर बना टैटू उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाता है। उनके हाथ पर एक टैटू है जिसमें लिखा है, ‘डाइस ए डोमेन XVIII MMXI’ इस टैटू का मतलब है कि प्रोटियाज के लिए मैंने लाॅर्ड्स में डेब्यू किया था। वहीं उनका एक टैटू एडिलेड ओवल की दिशा की ओर ईशारा करता दिखाता है जो बताता है कि उन्होंने कहां पर डेब्यू किया है। बता दें कि उन्होंने टैटू के जरिए अपने शरीर पर अपनी शादी की तारीख भी लिखवाई है। वहीं उनके शरीर पर एक टैटू है जिसमें लिखा है ‘एगेप’, इसका मतलब होता है बिना शर्त के प्रेम करना।
फाफ डु प्लेसिस के इस उर्दू टैटू का जानते हैं अर्थ
बता दें कि टैटू के इसी सिलसिले में फाफ डु प्लेसिस ने अपनी बायीं आंत की ओर एक टैटू बनवाया है। इस टैटू का अर्थ कई लोगों के समझ ही नहीं आया है। ये टैटू उर्दू भाषा में इंक किया गया है। कहा जा रहा है कि ये टैटू डु प्लेसी ने बदलाव को प्रदर्शित करने के लिए बनवाया है जिसका मतलब है भगवान की दया से उनका जीवन बदला और इसके लिए वे ईश्वर को धन्यवाद करते हैं। फाफ डु प्लेसिस ने इस टैटू का अर्थ खुद ही फैंस से साझा किया है।
अपनी आखिरी टेस्ट पारी में बनाए थे 199 रन
फाफ डु प्लेसिस आखिरी बार आईपीएल 14 में मैदान पर खेलते दिखे थे। बता दें कि डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस वक्त डु प्लेसिस की उम्र 36 साल है। दरअसल वे अपना पूरा ध्यान दो साल में होने वाले आईसीसी विश्वकप की ओर केंद्रित करके रखना चाहते हैं। फाफ डु प्लेसिस ने अपने टेस्ट मैच के करियर का अंत बड़े ही शानदार तरीके से किया था। उन्होंने अलविदा कहने से पहले अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 199 रन बनाए थे। उनकी वजह से टीम ने मैच जीत लिया था। मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दे दी थी।
ऋषभ वर्मा