आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को लोगों ने देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया है। भारत और चाइना के बाद अब यह फिल्म हांगकांग में रिलीज हुई है। हांगकांग में रिलीज इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।इन खिलाड़ियों को मिल सकता है श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में मौका
बता दें कि भारत में ही नहीं विदेशों में भी आमिर के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की माने तो हांगकांग में इस फिल्म ने दो हफ्ते में 12.15 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि भारत और चाइना के अब तक के कलेक्शन को मिलाया जाए तो इस फिल्म अब तक कुल 1888.65 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
…वोह तो इसलिए करीना नहीं खाती पति सैफ का बनाया खाना
बता दें कि इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल अदा किया था। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने उनकी बेटी का रोल निभाया था।