देश में पूरी तरह से अपने पांव पसार चुका कोरोना वायरस आईपीएल 2021 को भी ले डूबा। दरअसल आईपीएल के इस सीजन में सिक्योरिटी बबल के बावजूद बीसीसीआई खिलाड़ियों को कोरोना की चपेट में आने से नहीं रोक पाई। यही सबसे बड़ी वजह बनी इस साल आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 11 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 8 खिलाड़ी भारतीय हैं और 3 खिलाड़ी विदेशी। तो चलिए जानते हैं कौन से 8 भारतीय खिलाड़ी इस साल के आईपीएल के दौरान कोरोना का शिकार हुए हैं।
नीतीश राणा
इस साल के आईपीएल में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाला सबसे पहला नाम नीतीश राणा का है। बता दें कि वो इस साल के आईपीएल मैचों की शुरुआत में ही पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने करीब एक सप्ताह तक खुद को आइसोलेशन में रखा। हालांकि जब वे निगेटिव आ गए तो केकेआर टीम में वे दोबारा शामिल हो गए।
देवदत्त पडिक्कल
आईपीएल के इस साल के सीजन में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में देवदत्त पडिक्कल भी हैं। वे आईपीएल शुरू होने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। बाद में उन्होंने आरसीबी टीम को ज्वाइन किया था।
अक्षर पटेल
इस साल के आईपीएल की शुरुआत होते ही अक्षर पटेल कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि बाद में उनकी जांच निगेटिव आ गई थी और वे दिल्ली की टीम का हिस्सा बन गए।
वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर
आईपीएल के इस सीजन में कोविड 19 के शिकार होने की खिलाड़ियों की सूची में वरुण चक्रवर्ती और संदीप वाॅरियर भी शामिल हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी सीजन के बीच में कोरोना पॉजिटिव होने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। दोनों खिलाड़ी कोलकाता टीम का हिस्सा हैं।
एल बालाजी
कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी भी हैं। कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी के चलते सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के साथ बुधवार को होने वाले मैच को खेलने से मना कर दिया था।
ऋद्धिमान साहा
कोविड 19 की सूची में आईपीएल के इस सीजन से एक और खिलाड़ी का नाम सामने आया है जो हैं ऋद्धिमान साहा। इनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है।
अमित मिश्रा
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर अमित मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इस बीमारी के चलते अमित मिश्रा हॉस्पिटल में एडमिट भी किया गया हैं।
डेनियल सैम्स और एनरिच नॉर्टजे
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी एनरिच नॉर्टजे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । जिसके बाद ही उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था । हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी। वहीं डेनियल सैम्स जो आरसीबी टीम का हिस्सा हैं वे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट भी बाद में निगेटिव आ गई थी। उसके बाद ही उन्होंने कुछ मैचों में हिस्सा भी लिया था
ऋषभ वर्मा