साइकिल पर अंडा-ब्रेड बेचने निकले सोनू सूद, दे रहे हैं जबरदस्त ऑफर्स

पिछले लॉकडाउन से लेकर अभी तक एक नाम जो ट्रेंड कर रहा है वो नाम है सोनू सूद. ये नाम और ये व्यक्ति सिर्फ सोशल साइट्स पर ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों में भी ट्रेंड कर रहे हैं. कोरोनाकाल में सोनू ने जिस कदर लोगों की सेवा की है, वो लोगों के बीच एक मसीहा बन गए हैं. सोनू अबतक हजारों की तादात में लोगों की मदद कर चुके हैं. और उनका ये नेक काम अभी भी जारी है. पिछले लॉकडाउन से इस लॉकडाउन के बीच सोनू ने सभी जरुरतमंदों की हर संभव मदद की है. हाल ही में सोनू ने एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो अपना सुपर मार्केट ओपन करने की जानकारी फैंस को देते नज़र आ रहे हैं. सोनू अपने सुपरमार्केट का प्रमोशन करते नज़र आए. वो 10 अंडों के साथ एक ब्रेड फ्री में दे रहे हैं. सोनू ने अपने इस बाजार का नाम सोनू का सुपर मार्केट रखा है.

इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सोनू ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं. और सबको बता रहें हैं कि मॉल बंद हो गए तो क्या, हमारी सुपरमार्केट रेडी है. ये देखिए, सबकुछ है मेरे पास. सोनू ने अंडे, ब्रेड के दाम बताएं है. जो इस तरह हैं- अंडा-6 रुपए का, बड़ी और छोटी ब्रेड 40 और 22 रुपए की है. इसके साथ ही पाव, रस्क और बिस्कुट भी बेच रहें हैं. सोनू लोगों से जल्दी आर्डर देने की मांग कर रहे हैं. अब मेरी डिलीवरी का टाइम हो गया है और हां.. डिलीवरी के एक्‍स्‍ट्रा चार्ज हैं. मिलते हैं बॉस, सोनू सूद की सुपरमार्केट आप सब लोगों के लिए तैयार है.

कोरोना पीड़िता लोगों की मदद की
कोरोना से पीड़ित और असहाय लोगों कि सोनू ने बेड से लेकर लोगों को खाना खिलाने तक की व्यवस्था खुद ही की है. अब बॉलीवुड के जूनियर कलाकारों ने इनसे मदद की गुहार लगाई है. वो लोग सोनू से विनती कर रहे हैं कि उन्हें लॉकडाउन के बाद काम नहीं मिला है तो उनके लिए कोई काम बता दें. अक्षय कुमार के साथ काम करने वाले एक्टर दीपक सोनी ने कहा है कि उन्होंने सोनू से कांटेक्ट किया था. उनके ऑफिस से कॉल भी आई. उन्होंने अपने साथ ही साथ अपने दोस्तों के लिए भी मदद मांगी.

सोनू सूद की अपकमिंग मूवीज
सोनू के काम की बात की जाए तो जल्द ही वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. सोनू के अभी तक की आखिरी मूवी रणवीर सिंह कि सिंबा थी. जिसमें इन्होने विलन का रोल किया था. उनकी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज है. इस फिल्म में इनके अपोजिट मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डेब्यू करने वाली हैं. सोनू साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और वहां भी कुछ फिल्मों को साइन कर चुके हैं.

By- कविता सक्सेना श्रीवास्तव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com