हर किसी को प्रेम होता है किसी का प्रेम उसके अंजाम तक पहुंचता है और किससे का प्रेम अधूरा रह जाता है यह व्यक्ति के स्वभाव पर भी निर्भर करता है कि वह अपने प्रेम को पूरी निष्ठा के साथ नहीं निभाया है तभी वह अधूरा रह गया है लेकिन कहीं हद तक का प्रभाव राशि और ज्योतिष विद्या के मुताबिक ग्रहों की चाल से भी होता है। वही हाथ की रेखा भी आपके प्रेम के बारे में बताती है कि आपका जीवन साथी आप पर कितना भरोसा करता है और कितना सहयोग करेगा और कितना साथ देगा। आज हम हस्त रेखा के बारे में बात करेंगे कि किस तरह से आपका प्रेम पूरा होगा या अधूरा ही रह जाएगा यह सारी रेखा ही आपके जीवन की घटनाक्रमों के बारे में बताते हैं। तो चलिए आज जानते हैं इस तरह हस्त रेखा के बारे में…
अगर हृदय रेखा छोटी हो तो
बात यहां आपके प्रेम प्रसंग की हो रही है और हस्तरेखा से संबंधित आपका प्रेम पूरा होगा या अधूरा रह जाएगा इस बारे में बात हो रही है तो सबसे पहले जान लेते हैं कि अगर आपके हस्त रेखा में हृदय रेखा छोटी है तो आपको यह सतर्क कर रही है। वहीं अगर किसी की हथेली में हृदय रेखा बनी ही ना हो तो उसे भी आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसे स्थिति में प्रेम प्रसंग अधूरा ही रहता है या धोखा मिलता है। ऐसी स्थिति में कई बार बात शादी तक पहुंचती है लेकिन रिश्ते वहां से भी टूट जाते हैं तो आप सतर्क रहिए।
हृदय रेखा से निकले छोटी-छोटी रेखा
अगर किसी जातक की हस्तरेखा में हृदय रेखा से सटी हुई या होती हुई कई छोटी-छोटी रेखाएं निकली तो यह अच्छे संकेत नहीं देती है। हस्तरेखा के मुताबिक एक था यह प्रकट करती है कि जातक दिल के मामले में प्रेम के मामले में धोखा खा सकता है। हां इससे पहले आप प्रेम प्रसंग में पड़े तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर एक हटा कर ले जिससे कि आपको बाद में किसी भी तरह की कोई तकलीफ से ना गुजरना पड़े।
अगर हृदय रेखा बीच में टूटी हो
ज्योतिष विद्या के मुताबिक हस्त रेखा बताता है कि अगर किसी भी जातक के हृदय रेखा में ब्रेक पड़ा हो या बीच से टूटी हो तो जातक का प्रेम अधूरा रह जाता है। यह जातक के बारे में बताता है कि यह जातक एक से अधिक प्रेम संबंधों में पड़ा हुआ है। वही जातक हृदय रेखा शनि पर्वत से होकर सूर्य पर्वत तक पहुंच रहा हो तो ऐसे लोगों के प्रेम प्रसंग नहीं टिकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features