अंको का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है। अंको के बिना हमारा जीवन शून्य है। आज हम अंको की दुनिया में चलेंगे और जानेंगे क्या कह रहा है आपका अंक।
ज्योतिष विद्या के अनुसार अंक 1 से 9 तक की होते हैं। लेकिन हम यहां पर आज सिर्फ 7 और 9 अंकों के जातकों के बारे में बात करेंगे।
*7 अंक के जातक* जिनका जन्म 7,16, 25 तारीख को हुआ हो तो उनका स्वभाव आत्मविश्वास से निडर साकेत तर्क करने में निपुण होते हैं यही नहीं इनकी कल्पनाशीलता बहुत अच्छी होती है। इनका ग्रह केतु है और इनका नाम अक्षर की बात करें तो O और Z से इनके नाम की अक्षर की शुरुआत होती है।
*क्या देता है फल*
7 अंकों के जातकों को याद रखना चाहिए आप वह सब कर सकते हो जिसे आपके विरोधी रोकते हैं या यह काम आप से नहीं होगा। आप उसी कार्य को कर पानी में माहिर होते हैं।कुल मिलाकर बात करें तो आप विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यही कारण है कि आप दूसरों से कहीं हद तक अलग दिखाई देते हैं। हालांकि आपको इसी क्वालिटी को लेकर इस महीने खरा उतरने की जरूरत है।घबराइए नहीं अगर आपकी आमदनी में बाधा आ रही है आपके पास धन नहीं रुक रहा है तो परेशान मत होइए व्यापारिक गतिविधियों में अगर कमी आ रही है तो मन को खींचने मत करिए उदासीन मत होइए आपके प्रयास फलीभूत होंगे। बस आप अपने प्रयास में किसी तरह की कोई कमी मत लाइए। हालांकि 7 अंक के जातकों को अपने परिवार का पूरा का पूरा सहयोग मिलता है।
क्या है इनका शुभ रंग
7 अंक के जातकों के लिए शुभ रंग की अगर बात की जाए तो इनका शुभ रंग हल्का पीला और सुनहरा रंग इनके लिए शुभ कार्य है।आप जब भी कोई अपने कपड़े खरीदे तो हल्का पीला या सुनहरा कलर का कपड़ा पहन निकले खरीद सकते हैं। नहीं तो अपने पास हमेशा पिलाया सुनहरा रंग का कपड़ा का कोई चीज अपने साथ रखें, आपके सारे बिगड़े कार्य होने लगेंगे।
*क्या है शुभ अंक*
बात अंको की कर रहे हैं तो इस राशि के इस अंक के जातकों का शुभ अंक क्या है यह भी जानना जरूरी है। तो बता दे हम आपको किस 16 और 25 अंक 7 अंक के जातकों के लिए शुभ माना गया है।
इनका ग्रह स्वामी शनि है।
*कैसे होते हैं 8 अंक के जातक*
8 अंक के जातक सिद्धांत वादी होते हैं इनकी जन्म कुंडली मशहूर सेलिब्रिटी की तरह होती है अगर मौका दिया जाए तो इस अंग के जातक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत भी बना सकते हैं।
इस अंक के जातकों के लिए सफल की बात करें तो बहुत लंबे समय से जिस कार्य को करना चाह रहे थे उसे पूरा करने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है। बस्तर से आप हमेशा सकारात्मक विचारों की ओर ही जाए इसलिए आपका भविष्य सुनहरा और शुभ बनेगा।
*क्या है शुभ रंग*
8 अंक के जातकों का शुभ रंग काला नीला और बुरा है
*क्या है शुभ दिन*
इस अंक के जातकों का शुभ दिन सोमवार बुधवार और गुरुवार है।
*9 अंक के जातक*
9 अंक के जातक सामान्यतया सिद्धांत वादी उत्साही प्रवृत्ति और आक्रामक होने के साथ ही परोपकारी भी होते हैं।
हालांकि आपको व्यवसाय में सफलता पाने के लिए और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।आमदनी के रिसोर्स बढ़ाने के लिए आप गलत कार्य की ओर मत जाए हनी होने की संभावना है।आपके जो सीनियर या बॉस आपको जो कार्य 100 पर उसे पुलिस निष्ठा के साथ पूरा करें जिससे आपका मान बढ़ेगा और छवि अच्छी होगी।
*क्या है शुभ अंक*
9 और 27 शुभ अंक हैं।
*शुभ रंग*
शुभ रंग गुलाबी और लाल है और शुभ दिन रविवार मंगलवार गुरुवार है।