विराट कोहली क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों की कमाई करते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली भले ही कप्तानी छोड़ चुके हों पर वे अब भी सुपरस्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं। कोहली के सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फाॅलोवर्स हैं। इनकी सालाना कमाई जान कर आपके होश उड़ जाएंगे। खास बात ये भी है कि इंटरनेशनल फुटबाॅल स्टार्स रोनाल्डो और मेसी कोहली से कहीं अधिक कमाई करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तीनों ही खिलाड़ियों की कमाई के बारे में।
इंस्टाग्राम से इतना कमाते हैं कोहली
विराट कोहली इस वक्त 33 साल के हो चुके हैं। विराट ने पिछले तीन साल से एक भी शतक नहीं जड़ा है। उन्होंने किसी भी फार्मैट में एक भी शतक नहीं लगाया है। इसके बावजूद विराट कोहली की फैन फाॅलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। आउट आफ फार्म होने के बावजूद कोहली इंस्टा और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म के किंग हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम से सबसे अधिक कमाई करने वाली टाॅप 20 सेलेब्स की लिस्ट में कोहली भी शामिल हैं। इंस्टा पर इनके 20 करोड़ से ज्यादा फाॅलोवर्स हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट ऐड के कोहली 8.69 करोड़ रुपेय चार्ज करते हैं। हालांकि इस लिस्ट में फुटबाॅल स्टार रोनाल्डो टाॅप पर हैं।
ये भी पढ़ें-कप्तान धवन ने शुभमन गिल की इस महान खिलाड़ी से की तुलना
ये भी पढ़ें-भारत को CWG से पहले लगा झटका, ये स्टार प्लेयर हुआ बाहर
रोनाल्डो व मेसी एक पोस्ट के लेते हैं इतने
रोनाल्डो ने दुनिया के सभी सेलेब्स को काफी पीछे छोड़ते हुए टाॅप पोजीशन हासिल की है। इनके इंस्टाग्राम पर 44 लाख से भी अधिक फाॅलोवर्स हैं। रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम ऐड पोस्ट के लगभग 19 करोड़ रुपेय चार्ज करते हैं।वहीं तीसरे स्थान पर फुटबाॅलर लियोनल मेसी लिस्ट का हिस्सा हैं। इन्हें इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में दुनिया के सभी सेलेब्स में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। ये इंस्टाग्राम में एक पोस्ट करने के करीब 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कायली जेनर हैं जो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के करीब 14.6 लाख रुपये लेती हैं। हालांकि अपने कोहली भी किसी से कम नहीं हैं। दुनिया की टाॅप 20 हस्तियों में आना भी कोई आसान काम नहीं है।
ऋषभ वर्मा