कितना बढ़ाया गया है लोन दर
त्योहार के खत्म होते ही महिंद्रा बैंक होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। बैंक की ओर से ब्याज की दरों में पांच बेसिस अंक यानी की 0.05 फीसद अंक की बढ़ोतरी की गई है। यानी कि अब कोटक महिंद्रा बैंक में होम लोन की ब्याज दरें बढ़ने के बाद 6.55 फीसद से शुरू होगा। शर्तों के अनुसार इनमें कुछ कमी या बढ़त हो सकती है। होम लोन की नई ब्याज दर आपको नौ नवंबर से 10 दिसंबर तक लागू मिलेंगी। इन दिनों में अगर कोई महिंद्रा से होम लोन लेता है तो उसे इसी दर पर इसे चुकाना होगा।
बैंक की ओर से बताया गया
बैंक की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अब होम लोन की ब्याज दरों में कुछ बढ़ोतरी होने जा रही है। बैंक की ओर से बताया गया है कि सितंबर में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने 6.50 फीसद हर साल शुरू होने वाले ब्याज दरों को पेश किया था। यह त्योहार के समय शुरू की गई योजना थी। लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद इसे बंद किया जा रहा है। यानी की आठ नवंबर 2021 से यह बंद होगी। अगर वे आवेदक जिनका बैंक लोन मंजूर हो गया है वह आठ नवंबर तक मंजूर हो गया है तो सात दिन तक 15 नवंबर 2021 तक डिस्बर्स होगा और ब्याज दर उनके लिए 6.50 फीसद ही रहेगा। कोटक महिंद्रा की ओर से बताया गया है कि त्योहार पर निकाली गई योजना को लोगों ने सराहा और लोन से लेकर बैलेंस ट्रांसफर में काफी मांग दिखी। अब यह बढ़ाना भी शानदार असर है। लोन कोई भी ग्राहक ले सकता है और यह अंतिम दर क्रेडिट स्कोर पर पूरी तरह निर्भर करेगा।
GB Singh