आइपीएल 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए उप-कप्तान रहे रॉबिन उथप्पा इन दिनों कर्नाटक प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। इस लीग में वो बेंगलुरू ब्लास्टर्स के लिए खेल रहे है। उथप्पा ने बेलगावी पैंथर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत में अहम योगदान निभाया।  
उथप्पा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
बेंगलुरू ब्लास्टर्स का सामना बेलगावी पैंथर्स की टीम से था। इस मैच में बेलगावी पैंथर के कप्तान स्टुअर्ट बिन्नी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बेंगलुरू ब्लास्टर्स की शुरुआत खराब रही टीम के सलामी बल्लेबाज़ पवन 7 रन बना के आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर ब्लास्टर्स के कप्तान रॉबिन उथप्पा आए। उथप्पा ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 38 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के भी निकले। 81 रन के स्कोर पर उन्हें स्टूअर्ड बिन्नी ने आउट कर दिया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					