लखनऊ: एयर इंडिया कुंभ मेला के लिए विभिन्न शहरों और इलाहाबाद के बीच विशेष उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। प्रयाग में कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा। हाल में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है।

एयर इंडिया ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष उड़ानें 13 जनवरी से 30 मार्च के बीच संचालित होंगी। इनके जरिये इलाहाबाद को दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता के साथ जोड़ा जाएगा।
दिल्ली-इलाहाबाद उड़ान एआई 403 का संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को किया जायेगा। इलाहाबाद-अहमदाबाद उड़ान का संचालन बुधवार और शनिवार को होगा जबकि इलाहाबाद-कोलकाता उड़ान का संचालन शुक्रवार और रविवार को होगा। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम कुंभ मेले का आयोजन पतित पावनी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर होता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features