प्रयागराज: प्रयागराज में आज से #KumbhMela2019 का आगाज हो गया है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कुंभ के दौरान पहला शाही स्नान विभिन्न अखाड़ों के साधु करते हैं जिसके अंतर्गत जूना अखाड़ा यहां पहला शाही स्नान करने के लिए निकला है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनता को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं और लोगों से प्रयागराज में आज से प्रारंभ हुए कुंभ मेले में शामिल होने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।

बता दें इससे पहले कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर 2018 को प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे जहां पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान कुंभ को लेकर तैयार 366 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित किया था। वहीं पीएम मोदी ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान ही देश में सबसे कम समय में तैयार हुए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर और सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का भी लोकार्पण किया था।

प्रयागराज में मंगलवार को कुंभ का पहला शाही स्नान शुरू हो गया है। शाही स्नान में सबसे पहले विभिन्न अखाड़ों के साधु स्नान करते हैं। सूरज की पहली किरण के साथ सबसे पहले जूना अखाड़ा, अटल, महानिर्वाणी और आह्वान अखाडों ने शाही स्नान किया।
कुंभ में ब्रह्म मूहर्त के साथ ही ढोल नगाड़ों के नागा साधुओं और संतों की टोली स्नान के लिए निकली। बता दें कि मंगलवार को शाम 4 बजे अखाड़ों का शाही स्नान जारी रहेगा। इसके साथ लाखों श्रद्धालु भी पतित पावनी मां गंगा और यमुना के संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला 2019 के पहले शाही स्नान नजारा कुछ इस तरह दिखा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features