कोरोना संक्रमण फैल रहा है और कंपनियों ने फिर वर्क फ्राम होम का रूल लागू कर दिया है। हालांकि कुछ कंपनियों में पिछले दो साल से वर्क फ्राम होम काम चल रहा है। कुछ कंपनियों ने कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद अपने कर्मचारियों को आॅफिस बुलाना शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान कामकाज में काफी चेंज नजर आए हैं। साथ ही कंपनियां कर्मचारियों के लिए इसमें सुविधा भी दी जा रही है। इसलिए सरकार की ओर से नए नियम बनाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
क्या कानून ला रही है सरकार
जब दुनिया एक बार फिर से तीसरी लहर के बीच फंस रही है तो लोगों को अपने काम की चिंता हो रही है। पिछले साल भी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। लेकिन एक बार वर्क फ्राम होम को लेकर बात शुरू हो गई है। पिछले दिनों काफी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है। कंपनियों की ओर से वर्क फ्राम होम करने में कई तरह की आसानी होती है। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही वर्क फ्राम होम के लिए विकल्प का मौका दे सकती है। श्रम मंत्रालय की ओर से इसकी तैयारी चल रही है।
किन कर्मचारियों को मिल सकेगी सुविधा
जानकारी के मुताबिक, श्रम मंत्रालय की ओर से जो ड्राफ्ट जारी किया जा रहा है उसमें तमाम श्रेणी के काम करने वालों को इसकी सुविधा मिल सकती है। इसमें न केवल माइनिंग बल्कि मैनुफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के लोगों को भी शामिल करने की बात चल रही है। अगर यह लागू होता है तो आगे सरकार तमाम अन्य सुविधाओं और भत्तों में कटौती भी कर सकती है। हालांकि आईटी सेक्टर को छूट मिलने की बात भी कही जा रही है। उनको काम के घंटों में छूट मिलेगी। सरकार ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगा है। जिसे देखने के बाद अप्रैल में लागू किया जा सकता है। जवाब 30 दिन में लोगों को भेजना होगा।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features