Lava Shark स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली फोन Lava Shark लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। Lava Shark में 6.7-इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
कंपनी के मुताबिक, ये हैंडसेट टाइटेनियम गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये Lava के रिटेल आउटलेट्स पर मिलेगा। बाकी Lava स्मार्टफोन्स की तरह Lava Shark भी 1 साल की वारंटी और फ्री सर्विस एट होम की सुविधा के साथ आता है।

Lava Shark के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Shark में 6.67-इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसके अलावा, डिवाइस में IP54 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें UNISOC T60 कोर प्रोसेसर है, जो 4GB रैम और एडिशनल 4GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये डिवाइस Android 14 पर चलता है और इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और Face Unlock जैसे फीचर्स शामिल हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें रियर साइड पर 50-मेगापिक्सल का सिंगल AI मेन कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR जैसे फीचर्स भी हैं। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

क्या बोले कंपनी के हेड?
Lava International Limited के हेड ऑफ प्रोडक्ट सुमित सिंह ने एक बयान में कहा,’Lava Shark एक नई सीरीज है, जिसे एंट्री लेवल पर कंज्यूमर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये हमारी 8,000 रुपये से कम सेगमेंट की प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। आने वाले महीनों में हम Shark सीरीज को और इनोवेटिव ऑफरिंग्स के साथ बढ़ाएंगे।’

Lava Shark के क्विक स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ पंच-होल डिस्प्ले
प्रोटेक्शन: IP54 रेटिंग (धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा)
प्रोसेसर: UNISOC T606
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14
RAM: 4GB
स्टोरेज: 64GB
कैमरा: रियर पर LED फ्लैश के साथ 50MP, फ्रंट पर 8MP
बैटरी: 5000mAh बैटरी, 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ
कनेक्टिविटी: डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com