गर्मी आ चुकी है और लोग बाहर जाकर घूमने का प्लान बना रहे हैं। कुछ लोग ठंडी जगह जाने के लिए काफी बेकरार है। ऐसे में लोगों ने अपनी यात्रा के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी यात्रियों को सबसे खूबसूरत जगहों में एक लेह लद्दाख में घूमने के लिए मौका दे रहा है। इसके तहत कई तरह की सुविधाएं भी यात्रियों को दिए जाने की बात कही जा रही है। आइए जानते हैं।
क्या है योजना
भारतीय रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी को टूरिज्म और खानपान का जिम्मा दिया गया है। आईआरसीटीसी लगातार कुछ न कुछ करती है यात्रियों को आकर्षित करने के लिए। इस बार भी आईआरसीटीसी एक मौका लेकर आया है कि यात्रियों को सस्ते में घूमाने का। आईआरसीटीसी की ओर से लेह लद्दाख जाने के लिए एक योजना सामने लाई गईहै। यह एक एयर टूर पैकेज है। इसमें लोग हैदराबाद से लेह लद्दाख जा सकेंगे। आपको इसकी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिल सकेंगी और आप 16 जून से सात जुलाई तक घूम सकेंगे। जो छह दिन सात रात तक चलेगा।
क्या मिलेंगी सुविधाएं
जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी की ओर से जो योजना लाई गई है उसमें कई तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी जाएगी। इसमें आपको लेह लद्दाख की यात्रा के दौरान टूर पैकेज में लेह स्तूप और मठ के दर्शन भी कर सकेंगे। साथ ही वैली में लेह पैलेस, शांति स्तूप, गुरुद्वारा, नुबा वैली और अन्य जगहों पर भी जा सकेंगे। आपको संसार की प्रसिद्ध झील पैगांग भी देखने को मिल सकेगी। इस योजना के तहर हैदराबाद से फ्लाइट के माध्यम से इकानमी क्लास से दिल्ली लाया जाएगा। फिर यहां से लेह ले जाया जाएगा फ्लाइट से। योजना के तहत आपको ब्रेकफास्ट, दोपहर का भोजन और रात का भोजन मिलेगा। आपको होटल में रुकने को मिलेगा और सांस्कृतिक शो भी देखने को मिलेगा। आक्सीजन सिलेंडर और टूर मैनेजर भी साथ में होंगे। इसके लिए एक व्यक्ति को कुल 44 हजार 025 रुपए देने होंगे। दो लोग 39 हजार रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। तीन लोगों में यह 38 हजार 470 रुपए प्रति व्यक्ति को देना होगा। बच्चों के लिए अलग से भुगतान करना होगा।
GB Singh