Letter: कांग्रेस एमएलसी ने विधानभवन आने के लिए मांगा बैलगाड़ी का पास, जानिए क्यों?

लखनऊ: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दाम को लेकर जहां एक तरफ जनता बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है। अब कांग्रेस पार्टी के एमएलसी दीपक सिंह ने उत्तर प्रमुख सचिव विधान परिषद को एक पत्र लिखकर शायद अपना विरोध जताया है।


कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बैलगाड़ी का पास जारी करने के लिए पत्र लिखा है। दीपक सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

कांग्रेसी एमएलसी ने कहा कि इस के कारण उन्होंने सुगम यातायात के लिए विधान भवन में जाने के लिए बैलगाड़ी का गाड़ी पास जारी करने के लिए लिखा है ताकि अपने साथ पार्टी के अन्य विधान परिषद सदस्यों को भी विधान भवन ला सकूं।

पेट्रोल उत्पादों के ऊंचे दामों का विरोध करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों कर्नाटक के कोलार जिले में साइकिल चलाकर विरोध मार्च की अगुवाई की थी। उसके बाद में उन्होंने बैलगाड़ी पर खड़े होकर वहां एकत्रित लोगों को सम्बोधित किया था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भाजपा नीत सरकार आम आदमी से धन लेकर अपने अमीर दोस्तों को देना चाहती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com