बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देते हुए एक साथ तीन शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने LG Q स्टायलस , LG Q स्टायलस प्लस व Q स्टायलस अल्फा के नाम से तीन स्मार्टफोन पेश किए हैं. हालांकि इन फ़ोन की कीमत की जानकारी नहीं मिल पाई हैं. आप LG Q स्टायलस को ऑरोरा ब्लैक व मोरक्कन ब्लू कलर, LG Q स्टायलस प्लस को अाप ऑरोरा ब्लैक, मोरक्कन ब्लू, लैवेंडर वायलेट कलर की विकल्प की साथ अपना बना सकेंगे.
जानिए LG Q स्टायलस के बारे में…
– इसकी डिस्प्ले का आकार 6.2 इंच का हैं.
– इसकी स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स का है.
– इसमें 16 MP का रियर कैमरा जबकि फ्रंट में ड्यूल रियर कैमरा ऑप्शन हैं. जिसमे 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद रहेगा.
– LG Q स्टायलस में 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध रहेंगी.
– इसकी बैटरी 3,300mAh क्षमता वाली हैं.
जानिए LG Q स्टायलस प्लस के बारे में…
– इसकी डिस्प्ले का आकार 6.2 इंच का हैं.
– इसकी स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स का है.
– इसमें 16 MP का रियर कैमरा जबकि फ्रंट में ड्यूल रियर कैमरा ऑप्शन हैं. जिसमे 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा हैं.
– LG Q स्टायलस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध रहेंगी.
– इसकी बैटरी 3,300mAh क्षमता वाली हैं.
जानिए LG Q स्टायलस α (अल्फा) के बारे में…
– इसकी डिस्प्ले का आकार 6.2 इंच का हैं.
– इसकी स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स का है.
– इसमें 13 MP का रियर कैमरा जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा हैं.
– LG Q स्टायलस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध रहेंगी.
– इसकी बैटरी 3,300mAh क्षमता वाली हैं.