दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में अरविंद अरविंद केजरीवाल व उनके कैबिनेट मंत्रियों का धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाल से खबर आ रही है कि सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक केजरीवाल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में इस बैठक पर मीडिया के साथ राजनीतिक दलों की नजर लग गई हैं।
यहां पर बता दें आम आदमी पार्टी के नेता उपराज्यपाल से आइएएस अधिकारियों को तथाकथित हड़ताल खत्म करने का आदेश देने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, रविवार को धरने के चलते सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि गैर भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल के समर्थन में आए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पिनरई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है।