साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसक कीमत 51,990 रुपये है। यह फोन 25 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा। इसके साथ लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक के कार्ड इस्तेमाल करने पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। यह फोन एस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लेटिनम, मिस्टिक व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
एलजी जी6 के फीचर्स:
इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2880 x 1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे स्टोरेज वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है, जिसपर यूएक्स 6.0 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है, जो अपर्चर एफ/2.4 से लैस है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल के स्टेंडर्ड सेंसर के साथ आता है, जो एफ/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैँ। शामिल हैं। यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।