भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ओर से तमाम तरह की योजनाएं पेश की जाती हैं। एलआईसी सबसे बड़ी बीमा कंपनी होने के नाते लोगों के बीच अपनी योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना बच्चों को लेकर पेश की गई है। यह योजना एलआईसी की न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान में निवेश कर सकते हैं। यह योजना बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। आइए जानते हैं इसमें निवेश का क्या फायदा है।
![](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Children_moneybackplan-300x300-1.jpg)
प्लान में क्या है खास
बच्चों को अक्सर हम तमाम तरह के गिफ्ट देते हैं लेकिन आप चाहें तो उन्हें पॉलिसी का उपहार दे सकते हैं। यह एलआईसी की न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक योजना है जिसमें निवेश करना बचपन से ही शुरू कर सकते हैं। अगर इसमें निवेश सही तरीके से करते हैं तो बच्चे के बड़े होने तक उसके पास काफी पैसा हो सकता है। इस पॉलिसी के तहत रोजाना डेढ़ रुपए तक बचाने होते हैं। यह पॉलिसी 25 सालों के लिए होती है। इसके तहत मैच्योरिटी की रकम आपको किस्तों के रूप में लिेगी। जानकारी के मुताबिक, बच्चे की उम्र 18 साल होने पर भुगतान पहली बार किया जाता है। इसके अलावा 20 साल होने पर दूसरी बार और 22 साल होने पर तीसरी बार भुगतान की रकम मिलती है।
और क्या हैं फ़ायदे
पॉलिसी योजना के तहत बीमा धारक को मनी बैक टैक्स भी मिलता है। यह बीमित राशि का 20-20 फीसद होता है। बच्चे की उम्र जब 25 साल हो जाती है तो उसे पूरी रकम बीमा की मिल जाती है। साथ ही 40 फीसद जो राशि बची होती है उसके साथ बोनस मिलता है। पॉलिसी में निवेश बच्चों के लिए फायदेमंद है। बीमा में वार्षिक किस्त 55 हजार रुपए आती है इस तरह देखें तो 25 साल में 14 लाख रुपए जमा हो जाते हैं। मैच्योरिटी में आपको 19 लाख रुपए मिलते हैं। अगर पैसा नहीं लेना चाहते तो रकम मैच्योरिटी पर मिलेंगे। पॉलिसी की खासियत है कि आप 12 साल तक इसे ले सकते हैं। 60 फीसद पैसा आपको किस्त में और 40 फीसद पैसा मैच्योरिटी के समय पर बोनस के साथ मिलेगा। पॉलिसी के तमाम दस्तावेज देने होते हैं साथ ही मेडिकल भी लगता है।
GB Singh