कब आएगा आईपीओ और क्या रहेगा दाम
पिछले दिनों खबर आई थी कि सरकार की ओर से एलआईसी के आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सेबी में जमा कर दिए गए हैं। इससे यह पता चल रहा था कि जल्द ही आईपीओ के तिथि की घोषणा हो सकती है। अब खबर मिली है कि आईपीओ 10 मार्च तक खुल सकते हैं और लोग इसमें निवेश कर सकते हंै। बताया जा रहा है कि अभी कोई आधिकारिक बयान तो सरकार की ओरसे नहीं आया है लेकिन यह आधार प्राइस 2000 से 2100 रुपए तक हो सकती है। यह इश्यू का साइज करीब 63000 हजार रुपए तक हो सकता है जिससे यह काफी आकर्षक लग रहा है।
क्या करें निवेशक
निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए तैयार रहना होगा। दस मार्च को अगर आईपीओ खुलता है तो निवेशकों को 14 मार्च तक का समय निवेश करने के लिए मिलेगा। इसमें निवेश करने के लिए एलआईसी के पॉलिसी धारकों को भी पूरा मौका मिलेगा कि वे निवेश कर सकें। इसमें 10 फीसद हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिए आरक्षित रखा गया है ताकि वे निवेश कर सकें। कंपनी के पॉलिसीधारकों को और कर्मचारियों को छूट भी मिलेगी। इसमें एक लॉट में सात शेयर होने की संभावना है। प्राइस बैंड का ऐलान सात मार्च को हो सकता है। कर्मचारियों के लिए 1.58 करोड़ शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए 3.16 करोड़ आरक्षित हैं और यह 1890 रुपए में दस फीसद छूट के साथ मिल सकेगा।
GB Singh