देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के आईपीओ को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो सकता है। जानकारी आ रही है कि इस महीने के अंदर आईपीओ लांच हो जाएगा। एलआईसी की ओर से खबर आ रही है कि वह जल्द ही अपना यूडीआरएचपी यानी अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोसपेक्टस को सेबी में जमा सकती है। इसके बाद इसके आने का रास्ता खुल जाएगा। आइए जानते हैं।
30 अप्रैल से पहले आने की संभावना
बताया जा रहा है कि सेबी के पास एलआईसी बुधवार यानी 13 अप्रैल को यूडीआरएचपी को जमा कर सकती है। इसके बाद आईपीओ आने की संभावना पर अंतिम मुहर लगना तय है। ऐसे में आईपीओ अप्रैल महीने के अंत तक में बाजार में लांच हो जाएगा। पिछले दिनों रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से बाजार की स्थिति थोड़ी गड़बड़ थी इसलिए इसकी लांचिंग को टाला जा रहा था। एलआईसी के जरिए सरकार पांच से साढ़े छह फीसद की हिस्सेदारी बेचेगी और करीब साठ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की योजना बना रही है।
आईपीओ है बड़ा, लेने की करें तैयारी
एलआईसी का आईपीओ सबसे बड़ा आईपीओ होने की वजह से संभावना है कि ज्यादा लोग निराश नहीं होंगे। सरकार साठ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने का सोच रही है। आईपीओ के लिए सभी लोग लाइन में हैं। इसमें एलआईसी के ग्राहकों को अलग से आरक्षण दिया गया है ताकि वे आईपीओ में बोली लगा सकें। साथ ही कर्मचारियों के लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगी। इनके लिए दस और फीसद हिस्सा रिजर्व रहेगा। एलआईसी को सेबी से मंजूरी मिल जाती है तो यह 12 माह के लिए वैध रहता है।
GB Singh