भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी जो इस देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है वह जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है। यानी वह अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। यह आईपीओ इतना बड़ा है कि इसमें सभी लोगों के लिए फायदा बताया जा रहा है। हालांकि अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक आईपीओ में सरकार अपनी हिस्सेदारी को थोड़ा कम कर सकती है। यानी आईपीओ का साइज कम हो जाएगा। इससे लोगों को थोड़ा धक्का जरूर लगेगा लेकिन फिर भी यह काफी बड़ा होगा। आइए जानते हैं।
कितना फीसद कम हुआ हिस्सा
एलआईसी के आईपीओ के आने से पहले ही लोगों के अंदर काफी उत्सुकता दिख रही है। अभी तक खबर मिल रही थी कि आईपीओ का हिस्सा करीब 5 फीसद का होगा। इसको लेकर निवेशकों ने गुणा भाग करना शुरू कर दिया था। लोगों को लग रहा था यह काफी बड़ा हिस्सा है। लेकिन अब खबर मिल रही है कि यह हिस्सा अब 5 फीसद से घटाकर 3.5 फीसद कर दिया है। सरकार की ओर से 3.5 फीसद हिस्से को 21 हजार करोड़ रुपए में बेचने की कोशिश करेगी।
कब तक आएगा आईपीओ
जानकारी मिल रही है कि एलआईसी की ओर से सेबी में यानी मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया के पास सारे दस्तावेज जमा करा दिए गए हैं। अब इस हफ्ते सरकार की ओर से अंतिम आदेश के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मई में ही आईपीओ आ सकता है। एलआईसी ने फरवरी में अपने कागज जमा किए थे। उस समय कंपनी 5 फीसद हिस्सेदारी बेच रही थी। रूस और यूक्रेन के कारण आईपीओ लाने में थोड़ी देरी की गई है। अब अगले माह तक तस्वीर थोड़ी साफ हो जाएगी।
GB Singh