एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से हमेशा कोई न कोई नई स्कीम लांच की जाती है। लोगों के उत्साह और इंटरेस्ट को देखते हुए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के लिए एलआईसी योजनाएं चला रहा है। अब एलआईसी की ओर से एक नई स्कीम लांच की गई है। यह धन संचय पॉलिसी है। इसे काफी अच्छा और फायदेमंद बताया जा रहा है, इसमें ग्राहकों को कई फायदे मिल रहे हैं। आइए जानते हैं।
एलआईसी धन संचय बचत योजना
एलआईसी की ओर से जो प्लान लांच किया गया है उसका नाम धन संचय बचत योजना है। यह 14 जून से सभी के लिए खोल दिया गया है। इसमें निवेशक निवेश कर सकते हैं। धन संचय पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक के अलावा परिवार को भी मदद मिलेगी। साथ ही इसमें निवेश अवधि पूरी होने के बाद भगुतान के दौरान गारंटी आय भी मिलती है। यह पांच से 15 साल की योजना है। इसमें भुगतान के समय भी कई फायदे मिलेंगे जैसे गारंटी टर्मिनल फायदा। साथ ही लोन की सुविधा और राइडर भी मिलेंगे।
योजना में क्या खास
योजना के तहत चार विकल्प हैं। इसमें प्लान ए और बी के तहत पॉलिसीधारक की मौत होने पर तीन लाख 30 हजार रुपए का सम एश्योर कवर मिलेगा साथ ही प्लान सी में ढाई लाख रुपए और प्लान डी में 22 लाख रुपए मिलेगा। अधिकतम प्रीमियम की सीमा तय नहीं है। इसमें निवेश करने के लिए तीन साल की उम्र से लेकर 65 साल तक का कोई भी निवेश कर सकता है, लेकिन वह अलग-अलग प्लान के मुताबिक ही होगा। प्लान लेने के लिए चाहें तो आप किसी एजंट से मिल सकते हैं या फिर आप आनलाइन जाकर खरीद सकते हैं।
GB Singh