लार्ज कैप : एलआईसी म्युचुअल लार्ज कैप फंड ने पांच साल में अभी तक 16.3 फीसद तक का सीएजीआर का पिटर्न दिया है। बताया जा रहा है कि पांच साल में एक लाख रुपए की अगर वैल्यू है तो यह दो लाख रुपए तक हो गई। इसके अलावा पांच हजार रुपए का माहवार निवेश करने पर पांच लाख रुपए से ज्यादा का रिटर्न मिला। निवेश में काफी स्कोप है।
टैक्स प्लान : एलआईसी म्युचुअल टैक्स प्लान भी काफी अच्छा रिटर्न देती है। यह पांच साल में 16 फीसद से ज्यादा सीएजीआर रिटर्न दे रही है। जैसे आपने पांच साल में एक लाख रुपए लगाए तो यह दो लाख रुपए तक हो गए। अगर पांच से छह हजार रुपए महीने में निवेश करते हैं तो पांच लाख से ज्यादा का मुनाफा होगा।
ईटीएफ-निफ्टी : एलआईसी म्युचुअल ईटीएफ-निफ्टी 50 में पांच साल तक निवेश करने पर साढ़े 17 फीसद से ज्यादा रिटर्न देती है। यह पांच साल में एक लाख रुपए की वैल्यू दो लाख से ज्यादा हो गई। अगर दो से पांच हजार रुपए निवेश करते हैं तो यह तीन लाख से पांच लाख रुपए हो जाते हैं।
लार्ज और मिड कैप : एलआईसी म्युचुअल फंड लार्ज और मिड कैप फंड ने बी पांच साल में काफी अच्छा रिटर्न दिया। यह 18 फीसद से अच्छा है। आपने अगर पांच साल में एक लाख रुपए लगाए हैं तो यह दो लाख से ज्यादा हो जाएगा। अगर महीने में पांच हजार रुपए निवेश करते हैं तो यह पांच लाख से ज्यादा होगा।
सेंसेक्स : एलआईसी म्युचुअल फंड ईटीएफ सेंसेक्स में पांच साल में लोगों को 18 फीसद से ज्यादा का रिटर्न मिला है। यह एक लाख रुपए का निवेश करने पर दो लाख रुपए से ज्यादा का फायदा देता है। अगर आप दो, तीन या फिर 5 हजार रुपए का निवेश माह में करते हैं तो यह 5 लाख रुपए से ज्यादा का रिटर्न देगा। यह काफी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन आपको सावधानी रखने की जरूरत है क्योंकि बाजार के अधीन होने के चलते यह आपको घाटा भी दे सकता है।
GB Singh