क्या है एलआईसी की सरल पेंशन योजना, जानिए फायदा

पेंशन की बात सामने आते ही लोगों के दिमाग में एक चीज सामने आती है वह है रिटायरमेंट। यानी पेंशन और रिटायरमेंट एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। लेकिन एलआईसी की एक योजना से यह बात थोड़ी गलत साबित होती है। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ओर से लांच की गई सरल पेंशन योजना में 60 नहीं बल्कि 40 साल में ही आप पेंशन के हकदार हो सकते हैं। यह पेंशन योजना लोगों में काफी लोकप्रिय है। आइए जानते हैं इसकी खासियत और फायदे।

सरल पेंशन योजना
सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन योजना है यानी कि उसमें पॉलिसी अगर आप लेते हैं तो आपको प्रीमियम सिर्फ एक बार ही देना होता है। इसमें आपको पेंशन 40 साल की उम्र से ही मिलने लगती है। पॉलिसी में एक बार ही प्रीमियम देना होता है। अगर पॉलिसी धारक की बीच में ही मृत्यु होती है तो नामित व्यकित् को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटाई जाती है। साथ ही इसमें इमीडिएट इन्यूटी प्लान होने की वजह से आपको तुरंत ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। जितनी पेंशन आपको शुरू में मिलेगी उतनी ही आपको जीवन भर मिलेगी। इसलिए अपनी पेंशन की रकम सोच समझकर भरनी चाहिए।

कैसे उठाएं लाभ
पॉलिसी तो कोई एक व्यक्ति ही ले सकता है लेकिन इसमें नामित व्यक्ति भी होता है। जब तक पेंशन लेने वाला जिंदा है तब तक तो उसे पेंशन मिल रही है लेकिन बीच में अगर पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु हो जो तो प्रीमियम जो जमा की कई थी उसे वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा संयुक्त पॉलिसी अगर करवाते हैं तो उसमें पेंशन दोनों लोगों को मिलती है। पेंशनधारी की मृत्यु के बाद भी उसके साथ जुड़े नामित व्यक्ति को पेंशन मिलेगी। इसके बाद उनकी बेस प्रीमियम राशि उनके नामिनी को लौटाई जाएगीय योजना में 40 से 80 साल तक लोग जुड़ सकते हैं। इसमें छह बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। पेंशन लेने के लिए मासिक, छमाही, वार्षिक विकल्प बताना होगा। अगर 40 साल की उम्र में आपने 10 लाख रुपए तक सिंगल प्रीमियम जमा कर दिया है तो वार्षिक 50 हजार से अधिक पेंशन मिलेगी। इसे आप चाहें तो मासिक भी कर सकते हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com