हाल ही में रविवार को अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका का खिताब जिताने वाले स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल कई बार सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुई हैं कि वे बार्सिलोना का साथ छोड़ने वाले हैं, हालांकि ऐसा कुछ सच साबित नहीं हुआ है। मालूम हो कि मेसी और बार्सिलोना का काॅन्ट्रैक्ट इस साल खत्म हो गया था जिसके बाद से लोग दोनों के कोलेबोरेशन के अलग होने की संभावना जता रहे थे पर ऐसा नहीं हुआ। तो चलिए जानते हैं कि हर हफ्ते मेसी को 2 करोड़ का नुकसान हो रहा है फिर भी वे बार्सिलोना का साथ क्यों नहीं छोड़ रहे हैं।
50 फीसद की कटौती संग थामा बार्सिलोना का हाथ
बता दें कि इस साल जब मेसी व बार्सिलोना का काॅन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तब लोगों को लगा कि ये जोड़ी टूटने वाली है। हालांकि मेसी ने नए काॅन्ट्रैक्ट साइन करके फिर बार्सिलोना का हाथ थाम लिया। बता दें बार्सिलोना के नए काॅन्ट्रैक्ट में 50 फीसद की कटौती के साथ मेसी से साइन करवाए गए। मेसी इस कटौती के साथ भी बार्सिलोना का साथ दे रहे हैं। हालांकि इसके पीछे क्या वजह है इस बारे में मेसी ने कुछ बताया है।
पहले 5 साल में मिलते थे 550 मिलियन यूरो
बता दें कि साल 2017 में मेसी ने पिछला काॅन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसकी अवधी इस साल तक ही सीमित थी। पिछले काॅन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें 5 साल में 550 मिलियन यूरो बतौर खिलाड़ी दिए गए थे। इस साल 30 जून को ये काॅन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। बता दें कि बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोसेफ बर्तोमेउ संग बीते साल मेसी का विवाद हो गया था और इस साल नए काॅन्ट्रैक्ट से 50 फीसद की कटौती भी कर दी गई है, इसके बावजूद खिलाड़ी आखिर क्यों इस क्लब का हिस्सा बनना चाहता है।
ये भी पढ़ें- ओलंपिक के घोड़ों का भी होता है पासपोर्ट, ऐसे जीते हैं लग्जरी लाइफ
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने बजाई बांसुरी, तो इस खिलाड़ी ने गाया ये बेहतरीन साॅन्ग
इसलिए नहीं छोड़ेंगे बार्सिलोना का हाथ
बता दें कि साल 2004 से ही मेसी बार्सिलोना क्लब के साथ हैं। वे उस वक्त महज 16 साल के ही थे और अब वे 34 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के 17 साल बार्सिलोना क्लब की ओर से खेले हैं। बता दें कि मेसी को नए कॉन्ट्रैक्ट में एक हफ्ते में 2 करोड़ 20 लाख का नुकसान हर हफ्ते होगा।मेसी जब 10 वर्ष के थे तब काफी बीमार हो गए थे तब बार्सिलोना ने उनके इलाज का पूरा खर्च भी उठाया था। शायद यही वजह है की वो इस क्लब का साथ छोड़ना नहीं चाहतें।
ऋषभ वर्मा