लियोनल मेसी अकसर अपने खेल व पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार वे अपनी पर्सनल लाइफ व प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल उनका एक 21 साल पुराना रिश्ता अब टूट गया है और सोशल मीडिया पर इस बात ने खलबली मचा रखी है।
तो चलिए जानते हैं मेसी के इस 21 साल पुराने रिश्ते के बारे में और इसके टूटने की क्या वजह रही।
मेसी का ये 21 साल पुराना रिश्ता टूटा
सोशल मीडिया पर लियोनल मेसी के 21 साल के रिश्ते के टूटने की खबर तेजी से फैल गई है। बता दें कि मेसी ने बार्सिलोना क्लब से अपना ये रिश्ता तोड़ दिया है। दरअसल मेसी और बार्सिलोना क्लब के बीच 30 जून को करार खत्म हो गया था। बताया गया था कि मेसी और क्लब के बीच नई डील के कागजात तैयार किए गए थे। हालांकि उस डील पर मेसी व बार्सिलोना दोनों की सहमति नहीं बनी और मेसी ने क्लब से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। अब मेसी किसी और क्लब के साथ जुड़ने के लिए आजाद हैं।
अब मेसी दूसरे क्लब के साथ जुड़ने को आजाद
मालूम हो कि बार्सिलोना के साथ मेसी का करार खत्म होने के बाद इंटरनेट पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल लोगों का मानना है कि वे बार्सिलोना क्लब से रिश्ता खत्म होने के बाद अब किसी और क्लब की ओर से खेलेंगे। खास बात तो ये है कि बीते महीने ही लियोनल मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका कप का विजेता बनाया है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के इन 5 खिलाड़ियों से जरा बचके, तोड़ सकते हैं भारत का सपना
ये भी पढ़ें- चीन ने उगली आग, जानें क्यों कहा भारत में मेडल जीतने की भूख नहीं
बार्सिलोना 1.18 बिलियन डाॅलर के कर्जे में
बार्सिलोना क्लब ने मेसी संग नया करार न करने पर कहा कि दोनों तरफ से बहुत कोशिशें हुईं पर दोनों के बीच सहमति ही नहीं बन पाई। इस वजह से मेसी संग नई डील या करार नहीं किया जा सका। बार्सिलोना व मेसी का साथ काफी पुराना है और 21 साल बाद दोनों के अलग होने से फैंस को भी खराब महसूस हो रहा है। बताया जा रहा है कि बार्सिलोना क्लब इस वक्त बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। दरअसल बार्सिलोना पर 1.18 बिलियन डाॅलर का कर्ज है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features