हाल ही में कोपा अमेरिका के फाइनल में अपनी अर्जेंटीना टीम को जीत दिला कर खिताब उसके नाम करने वाले लियोनेल मेसी का नाम एक बार फिर चर्चा है। इस बार उनके खेल या किसी निजी बात को लेकर नहीं बल्कि उनकी नई कंपनी को लेकर वे सुर्खियों में हैं। बता दें कि मेसी के नाम से भारतीय मार्केट में बीड़ी बिक रही है। इस कंपनी का नाम पैकेट पर बंगाली भाषा में लिखा हुआ है पर तस्वीर तो मेसी की ही लगी है। चलिए जानते हैं ये किसके दिमाग की उपज है ये।
बीड़ी के पैकेट पर लियोनेल मेसी की तस्वीर लगी दिखी
अर्जेंटीना के फेमस स्टार फुटबाॅलर लियोनेल मेसी इस बार बीड़ी को प्रमोट करने के चलते चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक बीड़ी के पैकेट पर लियोनेल मेसी की तस्वीर नजर आ रही है। हालांकि मेसी बीड़ी को खुद प्रमोट नहीं कर रहे हैं बल्कि उनके चाहने वालों ने ऐसा करके अपने उत्पाद को बढ़ावा दिया है।
मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने जीता कोपा अमेरिका का खिताब
हाल ही में हुए कोपा अमेरिका में मेसी ने शानदार फुटबाॅल खेला और अपनी टीम अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका का इस बार का खिताब दिलाया। बता दें कि कोपा अमेरिका का टाइटल पाने के लिए अर्जेंटीना ने मेसी की कप्तानी में ब्राजील को हरा कर ये खिताब अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें- यूरो कप फाइनल में खिलाड़ी संग लूट, 75 लाख रुपये का ये सामान उड़ाया
ये भी पढ़ें- लिएंडर पेस इस अभिनेत्री को कर रहे डेट, युवराज सिंह से भी जुड़ा है नाम
मेसी की कप्तानी में पहली बार अर्जेंटीना ने जीता खिताब
बीते रविवार को यानि कि 11 जुलाई को कोपा अमेरिका का फाइनल फुटबाॅल मैच हुआ था। फाइनल मे अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हार का सामना कराया था। बता दें कि साल 1993 में अर्जेंटीना ने पहली बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता था। वहीं मेसी की कप्तानी में कोपा अमेरिका का ये पहला खिताब है जिसे अर्जेंटीना ने अपने नाम किया है। खास बात तो ये रही कि इस बार के कोपा अमेरिका की मेजबानी ब्राजील ने की थी और वो अपनी ही धरती पर अर्जेंटीना से खिताब हार गया।
ऋषभ वर्मा