नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चौथा वनडे मैच रांची में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए हैं।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में पहली बार ठोस शुरुआत की। कीवी टीम ने इस वनडे सीरीज में पहली बार बिना किसी विकेट के पचास रन की शुरुआती साझेदारी पूरी की। भारत को पहली सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई। उन्होंने लाथम (39) को रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। लाथम के आउट होने के तुंरत बाद गप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
कीवी टीम का दूसरा विकेट गप्टिल के रूप में गिरा, जब शतक की ओर बड़ रहे गप्टिल (72) को हार्दिक पांड्या ने धौनी के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद मिश्रा ने 41 रन पर खेल रहे कीवी कप्तान विलियमसन को धौनी के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया। एक विकेट के बाद तो मिश्रा के मुंह खून लग गया और उन्होंने नीश्म (6) को कोहली के हाथों कैच करा कर न्यूज़ीलैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद धवल कुलकर्णी ने वॉटलिंग को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कराकर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। छठे विकेट के रूप में टेलर रन आउट हुए। उन्होंने 34 रन बनाए। उमेश यादव ने डेवकिक को 11 रन के निजी स्कोर पर पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया। सैंटनर 17 और साउदी 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़े:> न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह की जगह धवल कुलकर्णी को अंतिम 11 में जगह दी गई है तो न्यूजीलैंड की ओर से इश सोढ़ी डेवकिक की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा वॉटलिंग को भी टीम में जगह दी गई है। कीवी टीम ने रोंची और मैट हेनरी को बाहर रखा है।
इस मैच में टीम इंडिया का इरादा सीरीज जीतने पर होगा। भारत ने न्यूजीलैंड पर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।