पूनम पाण्डे का हॉट फोटोशूट ने तो सब कुछ दिखा डाला, वीडियो
पांचवें दिन कैप्टन कुक ने भी अर्धशतक पूरा किया। अपना पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन 82 के स्कोर पर वह अमित मिश्रा की गेंद पर गच्चा खा गए। हमीद ने 117 गेंद में 82 रन बनाए। अमित मिश्रा ने अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में हमीद का कैच लपका। हमीद के बाद पहली पारी में शतक जड़ने वाले जो रूट बल्लेबाजी करने आए। तेजी से रन बनाने की कोशिश में वह अमित मिश्रा की गेंद पर विकेट कीपर साहा को कैच दे बैठे। रूट केवल 4 रन बना पाए।
शाहरूख की बेटी सुहाना होई, Ops Moment की शिकार,देखे विडियो
पांचवें दिन भी भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते दिखे। । इससे पहले मैच के चौथे दिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 488 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड को पहली पारी में 49 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत कप्तान कुक और पहला टेस्ट खेल रहे हसीब हमीद ने की। दोनों ने पारी की सधी हुई शुरुआत की। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने हसीब हमीद के पहले टेस्ट अर्धशतक की बदौलत 114 रन बना लिए।