भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी है। मैच की शुरुआत में ही इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने टेस्ट करियर के 11 हजार रन पूरे किए। कुक यह कमाल करने वाले दुनिया के दसवें पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं। हालांकि इंग्लैंड ने 7 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। जेनिंग्स 1 रन बनाकर इशांत का शिकार बने। इंग्लैंड के लिए जो रूट नए बल्लेबाज हैं।

वहीं इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक चाहेंगे कि वो साल का अंत जीत के साथ करें। हालांकि इंग्लैंड के सबसे बड़ी मुसबीत है। जेम्स एंडरसन चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड उनकी जगह शामिल किया गया है। इंग्लैंड के लिए इस मैच में लियाम डॉसन डेब्यू करेंगे। डॉसन एक स्पिन ऑलराउंडर हैं। क्रिस वोक्स टीम से बाहर हो गए हैं। 
टेस्ट मैच न खेलने वाले डॉसन ने बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था। इसके अलावा वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं। इंग्लैंड उनके भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने के अनुभव का फायदा उठाना चाहेगा।
										
									टेस्ट मैच न खेलने वाले डॉसन ने बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था। इसके अलावा वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं। इंग्लैंड उनके भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने के अनुभव का फायदा उठाना चाहेगा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					