पुणे: IPL 10 के 55वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन के बीच अहम मुकाबला जारी है. दोनों ही टीमों के लिए यह ‘करो या मरो’ का मैच है. मतलब जीतने वाली टीम प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का यह आखिरी मौका है.
6 से 10 ओवर : 26 रन बने, 3 विकेट गिरे
छठे ओवर में भी पंजाब के लिए कुछ नहीं बदला. ठाकुर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने लेग साइड में शॉट खेला, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े उनादकट ने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया और तेवतिया को चार रन पर लौटना पड़ा. इसी ओवर में ठाकुर ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (0) को डीप स्क्वेयर लेग पर खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया.
पहले 5 ओवर : बल्लेबाजी लड़खड़ाई, 5.8 के रनरेट से बने रन
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और ऋद्धिमान साहा ने की, लेकिन पुणे के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने पहली ही गेंद पर उनको जोर का झटका देते हुए गप्टिल को पैवेलियन की राह पकड़ा दी. उनको मनोज तिवारी ने कैच किया. शॉन मार्श ने आते ही चौका लगाया. दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी मार्श ने चौका जड़ा. ओवर में सात रन बने. तीसरे ओवर में उनादकट की गेंद पर साहा उस समय बच गए,
पुणे के इस समय 13 मैचों में 16, जबकि पंजाब के 13 मैचों में 14 अंक हैं. यानी पुणे की टीम यह मैच जीतती है, तो वह टॉप-2 में चली जाएगी. अगर पंजाब यह मुकाबला जीतता है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. ऐसे में पेंच नेट रन रेट पर आकर अटकेगा, जो संभावित रूप से पंजाब के हक में जाएगा.
यदि राइजिंग पुणे सुपरजायंट जीत जाती है तो वह क्वालिफायर-1 में मुंबई इंडियंस से 16 मई को मुंबई के वानखडे स्टेडियम में भिड़ेगी. इस मैच में जो टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. इसमें हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. वहीं यदि आज पुणे हार जाती है, तो वह बाहर हो जाएगी.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, एडम जम्पा, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, डेनियल क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी.
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मार्टिन गप्टिल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, स्वप्निल सिंह, इयोन मॉर्गन और राहुल तेवतिया.