कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच में भी लॉकडाउन में बड़ी छूट पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चिंता जताई है। मायावती ने इस छूट के बाद केंद्र के साथ राज्य सरकारों को गंभीर होने की सलाह दी है। 
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती ने सोमवार को इस बाबत दो ट्वीट किया है। मायावती ने लिखा है कि देश में कोरोना महामारी से पीडि़तों व उससे बढ़ती मौत की चिंताओं के बीच आज 69वें दिन लॉकडाउन-5 काफी छूट के साथ प्रारम्भ हो गया है। लॉकडाउन-5 30 जून तक चलेगा जबकि अभी भी पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त है तो ऐसे में केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है।
मायावती ने नेपाल के दुस्साहस पर भी चिंता जताई है। मायावती ने कहा कि नेपाल ने अपने देश का नया नक्शा तैयार करके उसमें कालापानी सहित भारत के 370 किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा ठोककर भारत को निश्चित ही नई परेशानी में डाल दिया है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल के इस अनापेक्षित कदम पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जरूर गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करना चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features