कोरोना वायरस संक्रमण पर बचाव तथा सरकारी सहायता को लेकर बेहद मुखर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पीएम गरीब कल्याण पैकेज के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। बसपा मुखिया ने केंद्र सरकार के गारीब कल्याण पैकेज और आत्म निर्भर भारत अभियान पैकेज की काफी सराहाना की, लेकिन राज्यों में इनके दुरुपयोग पर चिंता भी जताई है।
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा कि सिवाय पीएम गारीब कल्याण पैकेज और आत्म निर्भय भारत अभियान पैकेज के नई योजनाओं पर कोई और खर्च नहीं होगा । यह तो उनका एक एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इसका लाभ गरीब, मजदूर और बेरोजगारों को मिलना चाहिए जो नहीं हो रहा है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि जब प्रवासी मजदूर आ रहे थे तब खासकर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात पर जोर दिया था कि प्रवासी लोगों का उनकी योग्यता के हिसाब से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और इन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया भी। उसके बावजूद भी देखने को मिल रहा है कि जो लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में आए हैं आज वो मनरेगा के तहत गड्डे खोद रहे हैं। सरकार को सोचना चाहिए कि जब लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर गड्डे खोदेंगे तो इसका शिक्षा पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features