बोलेरो गाड़ी काफी चर्चित रही है और लोगों के बीच पसंद का एक बड़ा कारण इसमें ज्यादा जगह का होना था। लेकिन उसे ज्यादातर परिवारों ने बल्कि व्यवसाय के लिए उतारा। अब फिर बोलेरो लांच होने जा रही है लेकिन नए अवतार में। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से यह नई बोलेरो नियो को जल्द ही लांच किया जाएगा। इसके साथ ही स्कार्पियों को भी लांच किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नई स्कार्पियों एन की कीमत की घोषणा इस माह हो जाएगी। अभी बोलेरो को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ला रही है नया अवतार
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से तैयारी कर ली गई है। जल्द ही कंपनी की ओर से स्कार्पियों और बोलेरो का नया अवतार सबके सामने होगा। दोनों ही गाड़ियां कभी अपने समय की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में शुमार रही है। बताया जा रहा है कि बोलेरो नियो का वैरिएंट काफी शानदार है। उसमें कई खासियत है।
थार की तरह पावरफुल
बोलेरो नियो 5 सीटर की है। यह पावर और ड्राइव मोड में आएंगे। नियो प्लस को पी4 और पी10 ट्रिम व दो सीटिंग लेआउट 7 और 9 सीटर में पेश होंगे। साथ ही 4 सीट की एक मरीज वाली एंबुलेंस वर्जन भी आएगा। यह एसयूवी 4400 मिमी लंबी, 1795 मिमी चौड़ी और 1812 मिमी ऊंची हो सकती है। साथ ही व्हीलबेस 2680 मिमी होगा। बता रहे हैं कि बोलेरो नियो प्लस का बेस वैरिएंट 10 और टाप माडल 12 लाख रुपए तक हो सकता है। वहीं स्कार्पियो एन में इंटीरियर काफी अच्छा बताया जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए यह वीडियो जारी किया है। आपको 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर मिलेंगे। स्मार्टफोन और स्मार्टवाच भी कनेक्ट कर सकेंगे। 12स्पीकर सिस्टम सोनी का मिलेगा, इसमें 3डी साउंड अनुभव मिलेगा। साथ ही कई बेहतरीन फीचर मिलेंगे।
GB Singh